₹230 पर जाएगा यह Pharma Stock, ऑल टाइम हाई पर कर रहा कारोबार
Piramal Pharma ने जून तिमाही में अच्छा रिजल्ट जारी किया है. बिजनेस आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है, जिसके कारण इस स्टॉक में अगले 12 महीने के लिहाज से लॉन्ग टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह दी गई है.
पीरामल फार्मा पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ग्रुप की कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में काम करती है. पहला- जेनरिक क्लाइंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट करती है. क्रिटिकल केयर सेगमेंट में कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनरिक्स बनाती है. इसके अलावा कंज्यूमर हेल्थकेयर में काम करती है. यह शेयर 180 रुपए (Piramal Pharma Share Price) की रेंज में अपने ऑल टाइम हाई पर है.
Piramal Pharma Share Price Target
ICICI Direct ने इस फार्मा स्टॉक को अगले 12 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 230 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 180 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट करीब 25-27% ज्यादा है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 30 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Piramal Pharma को कहां से मिलेगा ग्रोथ?
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि पीरामल फार्मा के लिए CDMO वर्टिकल से ग्रोथ को बूस्ट मिल रहा है. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12% ग्रोथ के साथ 1951 करोड़ रुपए रहा. इसमें CDMO बिजनेस का ग्रोथ 18% रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट 31% उछाल के साथ 224 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 10% से बढ़कर 11% रहा. कंपनी का घाटा 99 करोड़ रुपए से घटकर 89 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट को लेकर कंपनी के चेयरपर्सन नंदिनी पीरामल ने कहा कि ऐतिहासिक तौर पर दूसरी छमाही का प्रदर्शन बेहतर रहता है. यह ट्रेंड FY25 में भी बने रहने की उम्मीद है.
Piramal Pharma का आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ICICI Direct का मानना है कि FY24-26 के बीच कंपनी का औसत रेवेन्यू ग्रोथ 12.9% रह सकता है. EBITDA का औसत ग्रोथ 24.8% रह सकता है. FY25 में कंपनी नेट आधार पर प्रॉफिटेबल होने की उम्मीद है. ये तमाम फैक्टर्स स्टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं. यही वजह है कि इस स्टॉक को शुभ निवेश के तौर पर अगले 12 महीने के लिए खरीदा गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:59 PM IST