Pick Of The Year 2024: नए साल की शुरुआत हो गई है. शेयर बाजार शुरुआती कारोबार जबरदस्त एक्शन दिखा रहा. एक्शन वाले इस बाजार में तगड़ी कमाई का भी मौका है. इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म में तगड़ी कमाई कराने के लिए तैयार शेयरों को पिक कर रहे. उन्होंने कहा लॉन्ग टर्म के लिए सरकारी बैंकिंग (PSU Bank Stock) सेक्टर से कैनरा बैंक (Canara Bank Share) का शेयर पिक किया है. शेयर पर 1 से 2 साल के लिए करीब 70% अपसाइड टारगेट दिया है. 

PSU Bank स्टॉक बनाएगा पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकारी बैंक में खरीदारी की राय है. निवेश के लिहाज से Canara Bank को पिक किया है. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 525, 640 और 750 रुपए दिया है, जिसके लिए 1 से 2 साल की अवधि दी है. 

सबसे सस्ता PSU बैंकिंग स्टॉक खरीदें

अनिल सिंघवी ने कहा कि जिन निवेशकों को FD का दोगुना रिटर्न चाहिए वे कैनरा बैंक (Canara Bank stock to buy) का शेयर खरीद सकत हैं. यह सबसे सस्ता और सरकारी बैंक है, जोकि 1x PB और 5.5x PE पर ट्रेड कर रहा है. बैंक की 3 सब्सिडियरी की वैल्यू को निकालकर एडजस्टेड PE पर नजर डालें तो यह 4x PE पर दिखेगा. साथ ही करीब 3% की डिविडेंड यील्ड भी है. कुल मिलाकर अच्छा वैल्युएशन कंफर्ट है. 

खरीदारी के लिए बड़े ट्रिगर्स

मार्केट गुरु ने कहा कि Canara Bank की सब्सिडियरी कंपनियों में बड़ी वैल्यू है. इसके तहत करीब 10-15 हजार करोड़ के एसेट सब्सिडियरी कंपनियों में हैं. इसमें पहला Canara Robeco MF, फिर दूसरा Canfin Homes और तीसरा क्रेडिट कार्ड में बड़े एसेट हैं. उन्होंने कहा कि वैल्यू अनलॉकिंग की शुरुआत हो चुकी है. 

गिरावट पर SIP करें

खास बात यह है कि PSU बैंकों में Canara Bank दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड इंश्योरर है. सभी बैंकों के बीच डिजिटलाइजेशन में टॉप रैंकिंग बैंक है. साथ ही पिछले 18 महीनों में FIIs ने हिस्सा 4% से बढ़ाकर 11.2% किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर में SIP करते रहें. इसके तहत हर 7% गिरावट पर SIP करने की सलाह है.