स्टील बनाने वाली सरकारी कंपनी का शेयर बना रॉकेट, इंट्राडे में 13% चढ़ा; चीन से आई खबर का है कनेक्शन!
NMDC Steel समेत मेटल सेक्टर की अन्य कंपनियों में आज तेजी देखने को मिल रही है. इसके लिए अहम ट्रिगर चीन में लोन दरों के लेकर आया बड़ा अपडेट है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. इस हलचल में सरकारी शेयर फोकस में हैं. लेकिन चीन में ब्याज दरों में हुए बदलाव से स्टील बनाने वाली सरकारी स्टील कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया है. इस शेयर का NMDC Steel का शेयर है, जोकि BSE पर इंट्राडे में करीब 13 फीसदी तक चढ़ गया. शेयर ने नया 52-वीक हाई बनाया है. इस दौरान शेयर ने एक्सचेंज पर 52.34 रुपए तक पहुंचा.
चीन में ब्याज दरों में कटौती
NMDC Steel समेत मेटल सेक्टर की अन्य कंपनियों में आज तेजी देखने को मिल रही है. इसके लिए अहम ट्रिगर चीन में लोन दरों के लेकर आया बड़ा अपडेट है. इसके तहत चीन ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए दरों में कटौती किया है. चीन में एक साल के लोन प्राइम रेट में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. इसके 3.55 - 3.45 फीसदी के रेंज में कर दिया है. बता दें कि कोविड महामारी के चलते चीन की इकोनॉमी की हालत लगातार बिगड़ रही है.
NMDC Steel के मैनेजमेंट का बयान
चीन में दरें घटने को लेकर आई खबरों से पहले NMDC Steel के मैनेजमेंट ने भी बड़ा बयान दिया था. इसके तहत चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि कंपनी स्टील प्रोडक्शन को 2024 की पहली छमाही में 1 मिलियन टन करने का टारगेट रखा है. बता दें कि NMDC Steel में सरकारी बीमा कंपनी LIC की हिस्सेदारी भी है, जोकि 14.16% है.
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50
01:44 PM IST