झमाझम मुनाफे के लिए 3 कमाल के शेयर; एक्सपर्ट ने कहा - खरीदारी करें, होगी कमाई
मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर्स से 3 कमाल के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयर NBCC, PNC Infra और Welspun India शामिल हैं. इन शेयरों को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन है. लगातार 3 दिन की बिकवाली के बाद शुक्रवार को तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में मोटा मुनाफा कमाने का मौका है. मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर्स से 3 कमाल के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयर NBCC, PNC Infra और Welspun India शामिल हैं. इन शेयरों को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है.
शॉर्ट टर्म के लिए तगड़ा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए NBCC के शेयर में खरीदारी करें. शेयर आज सत्र में भी फॉलोअप खरीदारी देखने को मिली है. शेयर 46.50 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर को 45.50 से मौजूदा भाव पर खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए 43 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 52 और 55 रुपए का है.
इंफ्रा स्टॉक बनाएगा मोटा मुनाफा
LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा कि इंफ्रा स्पेस पूरा फोकस में है. इसलिए पोजीशनल पिक के लिए PNC Infra को चुना है. शेयर में बीते एक महीने से निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिली है. शेयर अब ऑलटाइम हाई लेवल पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार है, जोकि 395 रुपए का है. शेयर का मौजूदा भाव 355 रुपए के आसपास का है. इसे 340 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए पहला टारगेट 375 रुपए का और दूसरा 395 रुपए का होगा.
लंबी अवधि में होगी तगड़ी कमाई
कुणाल शाह ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Welspun India में खरीदारी करें. शेयर 115 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर लॉन्ग चार्ट में 105 रुपए का लेवल मजबूत रेजिस्टेंट जोन था, जोकि इस हफ्ते टूटा है. शेयर का मोमेंटम भी काफी मजबूत है. शेयर को 95 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 165 और 180 रुपए का है.