नवरत्न SIP Stock: डिफेंस सेक्टर के Small Cap Stock पर अनिल सिंघवी बुलिश; नोट कर लें अगले 1-3 साल के टारगेट
Top SIP Picks: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (18 अक्टूबर) डिफेंस सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Navratna SIP Stock
Navratna SIP Stock
Top SIP Picks: नवरात्रि के दौरान लंबी अवधि के नजरिए से शेयर बाजार में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (18 अक्टूबर) डिफेंस सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस शेयर को कम से कम 1 से 3 साल के नजरिए से खरीदना है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज का नवरत्न SIP एस्ट्रा माइक्रो है. यह शेयर डिफेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ा है. इस शेयर में खरीदारी की सलाह है. इस कंपनी के प्रमोटर मजबूत और अनुभवी हैं. अगर आप प्रमोटर्स की हिस्सेदारी देखेंगे तो सिर्फ 6.5 फीसदी है लेकिन ये सभी प्रोफेशनल प्रमोटर्स हैं. ये वो प्रमोटर्स हैं, जो पहले इसरो, DRDO में काम करते थे. उन्होंने अपनी कंपनी की शुरू की. इनका मजबूत एजुकेशनल और गवर्नेंस बैकग्राउंड है.
कंपनी की दूसरी सबसे अच्छी बात इसकी ग्रोथ है. इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 816 करोड़ है. वित्त वर्ष 2028 में कंपनी ने 8000 करोड़ का टारगेट रखा है. यानी 10 गुना रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य है. डिफेंस सेक्टर की निगेटिव लिस्ट के 15 प्रोडक्ट अभी ये बनाते हैं, जबकि इस लिस्ट में 400 प्रोडक्ट हैं. निगेटिव लिस्ट वाले प्रोडक्ट्स का मतलब कि उन्हें इम्पोर्ट नहीं किया जा सकता है. इसका मतलब कि कंपनी के पास अभी स्कोप बहुत ज्यादा है. सेक्टर का अगले 5 साल में एड्रेसबल मार्केट 25-30 हजार करोड़ रेवेन्यू का है, उसमें से एस्ट्रा माइक्रो ने 8000 करोड़ का टारगेट रखा है. यानी ग्रोथ की काफी संभावनाए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उनका कहना है, एस्ट्रा माइक्रो के फाइनेंशियल्स बहुत मजबूत हैं. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का 300 करोड़ का रेवेन्यू था. 2023 में यानी 4 साल में यह 810 करोड़ हो गया है. इसी तरह 10 करोड़ का प्रॉफिट था, जो अब 70 करोड़ के प्रॉफिट पर आ चुकी है. इस तरह बीते 4 साल का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड बहुत मजबूत है.
उन्होंने बताया कि, कंपनी के प्रजेंटेशन से दिखता है कि साल दर साल 30 फीसदी की ग्रोथ यह हासिल कर सकती है. दूसरी एक अहम बात कि सरकार की तरफ से स्वदेसी नेविगेशन सिस्टम 'नाविक' का ऐलान हुआ था. देश में नाविक चिप बनाने वाली दो ही कंपनियां है, उनमें से एक एस्ट्रा माइक्रो है. ऐसे में कंपनी के पास एक बड़ा मौका है. कंपनी ने हाल में कुछ अहम करार किए हैं. कंपनी एंट्री ड्रोन सेगमेंट में भी जाने की तैयारी में है.
Astra Microwave Products: क्या हैं टारगेट
अनिल सिंघवी का कहना है, इस कंपनी में एक इश्यू यह है कि पीई मल्टीपल पर देखेंगे तो यह शेयर बहुत महंगा दिखेगा. लेकिन अगले साल के अर्निंग्स पर देखेंगे 22-25 के पीई मल्टीपल होगा, जोकि इस तरह की कंपनियों के लिए ज्यादा नहीं है.
उनका कहना है, इस शेयर में खरीदारी आराम से करनी है. कोई जल्दबाजी नहीं दिखानी है. इस शेयर में हर 10 फीसदी की गिरावट पर SIP करनी है. अभी के टारगेट 1-3 साल के लिए हैं. लेकिन 2028 तक कंपनी कहती है कि 8000 करोड़ का रेवेन्यू हासिल करने की क्षमता है, तो इसे 5 साल के लिहाज से भी पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. इस शेयर में अभी के लिए टारगेट 600/650/750 है. साथ ही हर 10 फीसदी की गिरावट पर एसआईपी करनी है.
🌟#NavratriOnZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2023
इस #Navratri लगाएं अगली नवरात्रि कमाएं : नवरत्न SIP🤑
ISRO, DRDO में काम कर चुके प्रोफेशनल प्रोमोटर्स वाली कंपनी...@AnilSinghvi_ से जानें Astra Micro में क्यों है Scope, कैसे करें SIP और कितना मिलेगा रिटर्न? 🫰#NavratnaSIP #StockMarket #investment pic.twitter.com/93fszBBozN
10:41 AM IST