बाजार खुलते ही Navratana Defence कंपनी का शेयर 6.8% उछला, 3000 करोड़ के ऑर्डर का दिखा दम
Navratana Defence Stock: Bharat Electronics ने शेयर बाजार को बताया कि उसे कुल 3000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इसके साथ ही FY24 में अब तक कंपनी का ऑर्डर बुक 14,384 करोड़ रुपये हो गया है.
Navratana Defence Stock
Navratana Defence Stock
Navratana Defence Stock: सरकार की नवरत्न डिफेंस कंपनी (Navratana Defence Company) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) के शेयर में आज (18 सितंबर) को 6.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया . PSU डिफेंस कंपनी को बीते शुक्रवार को 3,000 करोड़ रुपये के तगड़े ऑर्डर मिले हैं. इस असर बाजार खुलते ही स्टॉक्स पर देखने को मिला. नए ऑर्डर मिलने के साथ ही FY24 में अब तक कंपनी का ऑर्डर बुक 14,384 करोड़ रुपये हो गया है.
BEL: 6.8% तक उछला शेयर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर सोमवार (18 सितंबर) को 145 के भाव पर खुला. 15 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 135.70 पर बंद हुआ था. इस तरह बाजार खुलते ही स्टॉक 6.85 फीसदी उछल गया. पिछले 6 महीने में शेयर 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. डिफेंस PSU स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 147.15 रुपये और और लो 87 रुपये है. सोमवार को तगड़े उछाल के दम पर कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ (1,02,373.45) के पार चला गया.
BEL: 3000 करोड़ का ऑर्डर
Bharat Electronics ने शेयर बाजार को बताया कि उसे कुल 3000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इसके साथ ही FY24 में अब तक कंपनी का ऑर्डर बुक 14,384 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी को 2118.57 करोड़ रुपए का ऑर्डर कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड से मिला है. यह ऑर्डर सेंसर, वेपन इक्विपमेंट्स, फायर कंट्रोल सिस्टम और कम्युनिकेशन सिस्टम से संबंधित है. इसके अलावा कंपनी को 886 करोड़ रुपये का ऑर्डर AFNET SATCOM N/W और Akash Missiles के अपग्रेड के लिए मिला है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 AM IST