सितंबर में Mutual Funds ने स्मॉलकैप के इन 10 स्टॉक्स में की सबसे ज्यादा खरीदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?
तीन महीने बाद सितंबर में इक्विटी फंड निवेश में तेजी आई. बीते महीने फंड हाउस ने स्मॉलकैप की जिन 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी की उसमें उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस, सफारी इंडस्ट्रीज, बेस्ट एग्रोलाइफ और एमी ऑर्गेनिक प्रमुख कंपनियां हैं.
Mutual Fund Stocks buy: सितंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों की वापसी हुई. तीन महीने की गिरावट के बाद बीते महीने इस फंड में कुल 14100 करोड़ का निवेश आया. इसके अलावा SIP में भी उछाल दर्ज किया गया. बीते महीने एसआईपी की मदद से कुल 12976 करोड़ का निवेश किया गया. अगस्त में कुल 12693 करोड़ का निवेश किया गया था. सितंबर तिमाही के नतीजों की शुरुआत हो चुकी है. माना जा रहा है कि स्मॉलकैप के भी रिजल्ट अच्छे आएंगे. ऐसे में जो निवेशक ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं, वे लंबी अवधि के लिए स्मॉलकैप में निवेश कर सकते हैं. सितंबर में म्यूचुअल फंड्स ने इन दस 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी की.
Ujjivan स्मॉल फाइनेंस बैंक में 71 करोड़ की खरीदारी
ICICI Direct की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड्स ने बीते महीने स्मॉल कैप में सबसे अधिक खरीदारी Ujjivan Small Finance Bank में की. फंड हाउस ने 71 करोड़ वैल्यु के कुल 3.19 करोड़ शेयर खरीदे. बीते तीन महीने में इस शेयर में 51 फीसदी का उछाल आया है. Best Agrolife में 63 करोड़ के 5 लाख शेयर खरीदे गए. उसके बाद Butterfly Gandhimathi Appliances Ltd में 157 करोड़ के शेयर खरीदे गए. इस साल अब तक इस शेयर में 57 फीसदी का उछाल आया है.
GR Infra में 1806 करोड़ की खरीदारी
Jubilant Ingrevia में 105 करोड़ के शेयर खरीदे गए. GR Infraprojects में 1806 करोड़ के शेयर खरीदे गए और Safari Industries में 262 करोड़ के शेयर खरीदे गए.
अगस्त में भी बंपर खरीदारी
इसके अलावा Triveni Turbine में 1210 करोड़, Mayur Uniquoters में 146 करोड़, Railtel Corporation Of India में 98 करोड़ और AMI Organics में 93 करोड़ के शेयर खरीदे गए. आखिरी सात शेयरों में अगस्त के महीने में भी बंपर खरीदारी की गई थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)