Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई ऐसी छोटी और मझोली सेक्‍टर की कंपनियां हैं, जिनके स्‍टॉक्‍स ने महज कुछ ही हफ्तों या महीनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया. ऐसी ही एक कंपनी मोदीज नवनिर्माण लिमिटेड (Modi's Navnirman Ltd) है. रियल एस्टेट इंडस्ट्री की यह कंपनी BSE SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍टेड है. इस स्मॉलकैप स्‍टॉक ने निवेशकों की दौलत महज 4 महीने में ही डबल कर दी है. अब यह कंपनी निवेशकों को एक और तोहफा देने जा रही है. दरअसल, मोदीज निर्माण के बोर्ड ने निवेशकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का एलान किया है. इसका मतलब कि कंपनी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करेगी. स्‍टॉक ने गुरुवार को हफ्ते के लगातार दूसरे सेशन में 52 हफ्ते का हाई बनाया.

Modi's Navnirman: बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदीज नवनिर्माण ने 26 अक्‍टूबर को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि मौजूदा 1 शेयर (फुली पेडअप इक्विटी) के बदले 3 शेयर (फुली पेडअप इक्विटी) जारी करने जा रही है. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है.

बता दें, रिकॉर्ड डेट वो होता है, जब कंपनी कॉरपोरेट एक्शन के लिए अपना रिकॉर्ड चेक करती है और एलिजिबल शेयरहोल्डर की पहचान करती है. रिकॉर्ड डेट पर अपने डीमैट एकाउंट्स में शेयर होल्ड करने वाले शेयरहोल्डर कॉरपोरेट एक्शन्स जैसे राइट्स शेयर्स के एन्टाइटल्मन्ट, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट्स, डिविडेंड्स, आदि के लिए एलिजिबल होते हैं. 

Modi's Navnirman: 4 महीने में पैसा डबल

मोदीज नवनिर्माण लिमिटेड के शेयरों में पिछले साढ़े चार महीने के दौरान निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. इस दौरान निवेशकों को करीब 115 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला. BSE पर 27 अक्‍टूबर 2022 कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई (406.50 रुपये) पर पहुंच गया. सेशन के दौरान स्‍टॉक में 7 फीसदी से ज्‍यादा उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 6 जुलाई 2022 को BSE पर 188.95 रुपये के स्तर पर थे. गुरुवार (27 अक्‍टूबर 2022) को 406 रुपये पर पहुंच गए.  कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 184 रुपये है.

बता दें, कंपनी की 6 जुलाई 2022 को बाजार में लिस्टिंग हुई थी. कंपनी का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 23 जून 2022 को खुला था और 28 जून 2022 को बंद हुआ था. 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्‍यू वाले इस शेयर का आईपीओ प्राइस 180 रुपये था. 

मोदीज नवनिर्माण लिमिटेड 2015 में बनी थी. यह कंस्‍ट्रक्‍शन सर्विसेज के बिजनेस में है. कंपनी का बिजनेस मॉडल सभी प्राइस प्‍वाइंट में ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक प्रोडक्‍ट डिजाइन और डेवलप करने पर है. कंपनी रेजिडेंशियल कम कॉमर्शियल प्रोजेक्‍ट्स में है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक की परफॉर्मेंस संबंधी जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)