Multibagger Stock: शेयर बाजार में किस्मत बदलते देर नहीं लगती. पोर्टफोलियो (Portfolio Stocks) में शामिल क्वालिटी स्टॉक अगर रॉकेट बन जाए, तो आपका लाख रुपए का निवेश आपको करोड़पति भी बना सकता है. इसके लिए जरूरी है कि निवेश लंबी अवधि (Long Term Investment) के लिए हो. उदाहरण के तौर पर शराब कारोबार से जुड़ी कंपनी रैडिको खैतान (Radico Khaitan Shareholders) को ही लें तो शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने शेयरहोल्डर्स को करोड़पति बना दिया है. करीब 7 रुपए का शेयर 13 दिसंबर को 1073 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. यानी 20 साल की अवधि में निवेशकों को 13,981.36% का रिटर्न मिला है. यानी अगर आपने 20 साल पहले 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो इस समय आपके खाते में करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम होती है. 

20 साल पहले केवल ₹7 का था शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोग हर दिन करोड़पति (Crorepati stock return) का सपना पालते हैं. कोई इस सपने को सही इन्वेस्टमेंट से पूरी करता है, तो कोई बस सपना ही देखता रहता है. लेकिन सिर्फ सपना देखने से कुछ नहीं होता. इसके लिए जरूरी है कि सपना पूरा करने के लिए कुछ किया जाए. उदाहरण से समझें कि शेयर बाजार में रैडिको खैतान (Radico Khaitan stock return) का शेयर जून 2003 में 7 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था. अगर उस समय अपने बच्चे को जन्मदिन (Multibagger Stock gift for Birthday) पर एक लाख रुपए का शेयर खरीदकर गिफ्ट कर दिया होता तो आज खाते में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रकम होती. 

करोड़पति बनने का सपना पूरा

मान लीजिए 2003 में आपने 1 लाख रुपए का रैडिको खैतान (Radico Khaitan Stock) का शेयर अपने बच्चे या किसी को गिफ्ट में खरीदा. अब अगर रिटर्न के लिहाज से देखें तो शेयर 7 रुपए के भाव से 13,981.36% का तगड़ा रिटर्न दिया. क्योंकि शेयर का भाव 13 दिसंबर 2022 को 1073 रुपए पर बंद हुआ है. यानी 1 लाख रुपए की निवेशित रकम अब बढ़कर 1.49 करोड़ रुपए की हो गई होती. करोड़पति बनने का सपना (Crorepati Dream) पूरा करने के लिए यह निवेश काफी होता. महंगी गाड़ी खरीदनी हो या लग्जरी घर या फिर विदेश घूमने और पढ़ाई सब सपना पूरा कर सकते.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या करती है रैडिको खैतान

यह कंपनी एल्कोहल बनाने का कारोबार करती है. शराब बनाने के लिहाज से यह देश की चौथी सबसे बड़ी लिकर कंपनी है. पहले इस कंपनी का नाम रामपुर डिस्टिलरी एंड केमिकल कंपनी (Rampur Distillery & Chemical Company) था. यह इंडस्ट्रियल एल्कोहल, इंडियन मेड फॉरेन लिकर, कंट्री लिकर और फर्टिलाइजर बनाती है. इसकी स्थापना साल 1943 में रामपुर में हुआ था.  

 

(नोट: यहां केवल मल्टीबैगर स्टॉक के रिटर्न के बारे जानकारी दी गई. शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर परामर्श लें.)