2-3 दिन में इस Realty Stock में बरसेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक, 1 हफ्ते में 11% उछला शेयर
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने रियल एस्टेट कंपनी ओबराय रीयल्टी (Oberoi Realty) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Motilal Oswal Technical Pick
Motilal Oswal Technical Pick
Stock to Buy: सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (16 अक्टूबर) को कमजोर शुरुआत हुई. बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने रियल एस्टेट कंपनी ओबराय रीयल्टी (Oberoi Realty) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 81,600 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 25,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी भी 150 अंकों की गिरावट के साथ 51770 के आसपास चल रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हल्की कमजोरी के साथ लाल निशान में खुले. आईटी और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दिख रही थी, लेकिन BPCL, HPCL, HAL जैसे PSU शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी.
Oberoi Realty: 2-3 दिन में बनेगा अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Oberoi Realty को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 2150 रुपये है. 15 अक्टूबर 2024 को शेयर 2028 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 6-7 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Oberoi Realty: 1 हफ्ते में 11% भागा स्टॉक
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
कमजोर बाजार में बुधवार को Oberoi Realty में सुस्त शुरुआत हुई. खुलते ही शेयर लाल निशान में आ गया. हालांकि कल के भाव से थोड़ी बढ़त बनाते हुए शेयर ने नया हाई भी बना दिया. स्टॉक बीते 1 महीने में 12 फीसदी उछला है. वहीं, शेयर ने बीते 3 महीने में 18 फीसदी और 6 महीने में 38 फीसदी की तेजी दिखाई है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 11 बढ़ चुका है. शेयर में 1 साल का रिटर्न 80 फीसदी और 2024 में अबतक 40 फीसदी रहा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 2,050 और लो 1,051 है. कंपनी का मार्केट कैप 73,507 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST