₹840 का लेवल टच करेगा ये हेल्थकेयर स्टॉक, BUY की सलाह; IPO के बाद 10 महीने में 72% उछला शेयर
ग्लोबल हेल्थ (मेदांता) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. अपने IPO आने के बाद से पिछले 10 महीने में यह शेयर 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Medanta Stocks to Buy: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी ग्लोबल हेल्थ (मेदांता) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. Global Health (MEDANTA) के स्टॉक में आज (28 सितंबर) शुरुआती सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी हेल्थकेयर सेक्टर में एक अलग तरह का इकोसिस्टम डेवलप कर रही है. आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी बेहतर नजर आ रही है. अपने IPO के बाद से पिछले 10 महीने में यह शेयर 72 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Global Health (Medanta): ₹840 है शेयर
मोतीलाल ओसवाल ने ग्लोबल हेल्थ (मेदांता) के शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये रखा है. 27 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 694.80 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 22 फीसदी उछल सकता है. हेल्थकेयर सेक्टर का यह शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी बनाए हुए है.
मेदांता शेयर बाजार में 16 नवंबर 2022 में स्टॉक लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद बीते 10 महीने में अब तक यह शेयर 72 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2023 में अब तक शेयर करीब 55 फीसदी रिटर्न दे चुका है. BSE पर ग्लोबल हेल्थ 398.2 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आईपीओ का इश्यू प्राइस 319-336 था. NSE पर शेयर 401 पर लिस्ट हुआ. शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 19 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था.
Global Health (Medanta): ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि मेदांता हेल्थकेयर सेक्टर में एक अलग इकोसिस्टम बना रही है. उत्तर और पूर्वी भारत में यह एक प्रमुख हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यह स्पेशियलाइज्ड सर्विसेज देती है. मेदांता के गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ, पटना और नोएडा (अपकमिंग) में हॉस्पिटल नेटवर्क है. कंपनी के पास अपने 15 साल के बिजनेस में करीब 2700 बेड की क्षमता है. अगले 3 साल में कंपनी 1300 से ज्यादा बेड की क्षमता बढ़ाने वाली है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, कंपनी FY19-23 के दौरान revenue/EBITDA/PAT का CAGR 14%/17%/26% रहा है. FY23-25 के दौरान 14%/17%/26% revenue/EBITDA/PAT CAGR की उम्मीद है. कंपनी के पास इंटरनेशनल मरीजों का भी संख्या अच्छी है. जिन शहरों में मेदांता की डिमांड है, वहां कंपनी अपनी बेड क्षमता बढ़ा रही है. मेदांता के मजबूत बिजनेस आउटलुक और सरप्लस कैश (500 करोड़; FY23) को देखते हुए स्टॉक की वैल्यू 23x EV/EBITDA है, जोकि ब्रोकरेज के 840 रुपये टारगेट प्राइस पर पहुंचता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें