शेयर बाजार में कुछ सेक्टर हैं, जो सबके फेवरेट बने हुए हैं, जैसे कि डिफेंस, रेलवे, PSU और फार्मा. मोदी सरकार में खासकर PSU (Public Sector Undertakings) शेयरों ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने भारतीय PSUs पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया है कि सरकारी शेयरों ने कैसे एक दशक के बाद कमबैक किया है.

PSUs ने 10 सालों बाद किया कमबैक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian PSUs पर अपनी इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा है कि एक दशक के खराब प्रदर्शन के बाद Indian PSUs ने इस साल कमबैक कर लिया है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो PSU Index की FY14-24 की CAGR 11.1% रही, वहीं NIFTY ने 12.8% का रिटर्न दिया है. FY25 में अब तक PSU Index 18% ऊपर चढ़ चुका है. वहीं, निफ्टी सिर्फ 5.5% ऊपर गया है. मजबूत कारोबार और आर्डर बुक में ग्रोथ से सेक्टर में री-रेटिंग दिखी है. 

BSE PSU Index का वैल्यूएशन अब 12.8 गुना है, जोकि दो साल पहले सिर्फ 8.7 गुना था. और एक अच्छी बात ये है कि इन शेयरों में जोरदार तेजी के बावजूद वैल्यूएशन अभी भी सस्ते हैं. घरेलू और विदेशी निवेश से एक्सपोजर नहीं बढ़ा है.

PSUs vs प्राइवेट

अगर सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की ग्रोथ पर नजर डालें तो PSU पहले से बेहतर स्थिति में दिखते हैं. पिछले 5 साल में PSUs की आय सालाना 34% से बढ़ी. वहीं प्राइवेट सेक्टर की ग्रोथ सिर्फ 19% पर रही. प्रॉफिट पूल में PSU का हिस्सा अब 36% है, जो 17-30% रहा है. PSUs में पिछले साल 45% की ग्रोथ रही. लगातार 5 साल से पूल से घाटा कम हो रहा है. RoE अब 5% से सुधरकर 18% हो गया है.

आगे क्या है आउटलुक?

PSUs का मुनाफा लगातार और बढ़ने की उम्मीद है. PSU Banks ने इस रैली को ड्राइव किया है. बढ़ते कमोडिटीज के भाव से Metals, Oil & Gas PSUs के बैलेंस शीट सुधरे हैं. ‘Make-in-India’ से डिफेंस Industrial को बूस्ट मिला है. आय और मार्केट कैप में PSUs का हिस्सा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. 

किन स्टॉक्स पर लगाएं दांव?

MOFSL ने PSUs के लिए बेहतर आउटलुक देते हुए SBI, Coal India, GAIL, HPCL और Bank of Baroda को बेहतरीन स्टॉक के तौर पर चुना है, जो इस सेक्टर में सबसे बढ़िया तेजी दिखा सकते हैं.