Bonus Stocks: इस हफ्ते शेयरहोल्डर्स को 2 कंपनियां देंगी गिफ्ट, मिलेंगे बोनस शेयर - चेक करें रिकॉर्ड डेट
चालू हफ्ते में 2 कंपनियों के शेयरहोल्डर्स बल्ले-बल्ले होने वाली है. क्योंकि ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners Bonus Share) और मदरसन सूमी वियरिंग इंडिया (Motherson Sumi Wiring India) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है.
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन सपाट कारोबार दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके इतर अगर आप कमाई की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इस हफ्ते 2 कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जो कि ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners Bonus Share) और मदरसन सूमी वियरिंग इंडिया (Motherson Sumi Wiring India) हैं. शेयरहोल्डर्स के लिए यह हफ्ता काफी अहम हैं, क्योंकि दोनों कंपनियों के शेयर एक्स-बोनस से पहले ट्रेड करेंगे.
कमाई का डबल डोज
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ईजी ट्रिप प्लानर्स शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 3 शेयर देगा. मदरसन सूमी वायरिंग के हर 2 शेयर पर 5 शेयर इश्यू होंगे, जबकि मोदीज नवनिर्माण के हर शेयर पर 3 शेयर मिलेंगे.
Easy Trip Planners Bonus Share
रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर
बोनस शेयर 3:1
शेयर भाव 392.95 रुपए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि मिडकैप कैटेगरी की कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स देश की दिग्गज ट्रैवल एजेंसी है. सेक्टर में कंपनी का EaseMyTrip ब्रांड काफी फेमस है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि शेयर स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर होगा. केवल 2022 में अबतक करीब 50 फीसदी तक चढ़ चुका है.
नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मदरसन सूमी वियरिंग इंडिया कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को प्रति 2 शेयर पर 5 शेयर देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर तय किया है. जबकि एक्स-डेट 16 नवंबर यानी बुधवार को है. वियरिंग बनाने वाली कंपनी 2022 में अबतक 38 फीसदी तक का रिटर्न दे चुकी है.
Motherson Sumi Wiring India Bonus Share
रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर
बोनस शेयर 5:2
शेयर भाव 60.90 रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:38 PM IST