Bonus Issue Stocks: इन 4 कंपनियो के निवेशकों की आई मौज, इस हफ्ते मिल रहे हैं फ्री शेयर, देखें एक्स और रिकॉर्ड डेट
Written By: तनुजा यादव
Mon, Dec 19, 2022 11:15 AM IST
Bonus Issue Stocks: शेयर बाजार में निवेशकों को अलग-अलग तरह से बेनेफिट दिए जाते हैं. कंपनियां कॉरपोरेट एक्शन के दौरान निवेशकों को अलग-अलग तरह से फायदा पहुंचाती हैं, इसमें डिविडेंड (Dividend), बोनस शेयर (Bonus Share) और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) जैसे कॉरपोरेट एक्शन शामिल हैं. इस हफ्ते 4 ऐसी कंपनियां हैं, जो निवेशकों को बोनस इश्यू (Bonus Issue) बेनेफिट दे रही है. ये कंपनियां SARTHAK INDUSTRIES LTD, Sheela Foam Ltd, PRECISION WIRES INDIA LTD और Zim Laboratories Ltd हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये कंपनियां हैं तो यहां आप देख सकते हैं कि निवेशकों को किन रेश्यो (Bonus Issue Ration) में बोनस इश्यू का फायदा मिला है.
1/5
SARTHAK INDUSTRIES LTD
2/5
Sheela Foam Ltd
TRENDING NOW
3/5
PRECISION WIRES INDIA LTD
PRECISION WIRES INDIA LTD के शेयरों को पोर्टफोलियो में होल्ड करते हैं तो मुफ्त में शेयर मिलने के लिए तैयार हो जाएं. कंपनी ने 1:2 रेश्यो के हिसाब से बोनस इश्यू करने का ऐलान किया है. इस पर कंपनी ने 1 इक्विटी शेयर के बदले 2 इक्विटी शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसकी एक्स डेट 22 दिसंबर तय की है और रिकॉर्ड डेट भी 22 दिसंबर तय की है.
4/5
Zim Laboratories Ltd
Zim Laboratories Ltd के निवेशकों को भी बोनस इश्यू का फायदा मिलने वाला है. कंपनी ने 2:1 रेश्यो के हिसाब से बोनस शेयर इश्यू करने का ऐलान किया है. कंपनी के ऐलान के मुताबिक, 2 इक्विटी शेयरों पर निवेशकों को 1 इक्विटी शेयर मिलेंगे. कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए 22 दिसंबर को एक्स डेट के तौर पर चुना है और 22 दिसंबर को ही रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है.
5/5