60% का तगड़ा रिटर्न देगा ये शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जान लें TGT
Stock to Buy: डाइवर्सिफाइड कमर्शियल सर्विसेज कंपनी Krystal पर ब्रोकरेज हाउस मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने कवरेज की शुरुआत की है. इसमें निवेशकों को 60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: पिछले 12 कारोबारी सत्रों से बाजार में तेजी जारी है. मूडीज ने भारतीय इकोनॉमी के लिए ग्रोथ का अनुमान बढ़ा है. बाजार में आगे तेजी बने रहने की उम्मीद है और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. ब्रोकरेज हाउस मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल (Monarch Networth Capital) ने डाइवर्सिफाइड कमर्शियल सर्विसेज कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services) पर कवरेज की शुरुआत की है. इसमें निवेशकों को 60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
KRYSTAL Share Price Target
Krystal Integrated Services पर ब्रोकरेज Monarch Networth Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 1,230 रुपये प्रति शेयर रखा है. 30 अगस्त को शेयर 772.35 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से आगे शेयर में 60 फीसदी उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- 4-5 दिन में होगी मुनाफे की बारिश, खरीदें कमाई वाले 5 दमदार शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज के मुताबिक, Krystal IFMS इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढ़ने वाली है, जो आईएफएमएस, प्राइवेट सिक्योरिटी, स्टाफिंग और खानपान सहित विविध प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है. FY21-24 से 30% की CAGR रेवेन्यू के साथ, क्रिस्टल अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गया है, जो मजबूत मैनेजमेंट द्वारा समर्थित और कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस देने की अपनी क्षमता से प्रेरित है. सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स, एक्सेप्शनल सर्विस पोर्टफोलियो और मजबूत नेतृत्व के माध्यम से प्रमुख सेक्टर्स पर Krystal का स्टैटेजिक फोकस इसे प्रतिस्पर्धियों से आगे रखता है. इसके अलावा, कंपनी भविष्य में ग्रोथ के लिए अपनी विशेषज्ञता और ब्रांड पहचान का फायदा उठाते हुए B2C सेगमेंट में अवसरों की तलाश कर सकती है.
ब्रोकरेज का कहना है कि Krystal ने रणनीतिक रूप से अपने कस्मटर बेस को FY21 में 262 से FY24 में 369 तक बढ़ाया है और FY2024 में कॉन्ट्रैक्ट रिन्युअल /एक्सटेंशन रिटेनशन रेट 100% है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY24-FY27 के दौरान 23% CAGR रेवेन्यू की उम्मीद है, जो ग्राहकों में बढ़ोतरी के साथ-साथ सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स में बढ़ोतरी से प्रेरित है. हम उम्मीद करते हैं कि इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 110 बेसिस प्वाइंट्स से बढ़कर 7.8% हो जाएगा, जो बेहतर ऑपरेशनल एफिशियंसी और 29.3% की EBITDA CAGR और FY24-FY27E के दौरान 34.7% की PAT CAGR से प्रेरित होगा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ₹2000 चाहिए तो तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, वरना अटक जाएगी 18वीं किस्त
क्या करती है कंपनी?
Krystal Integrated Services B2B मॉडल पर काम करती है. यह हाउसकीपिंग, सैनिटेशन, लैंडस्केपिंग, गार्डेनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कंट्रोल, फैकेड क्लीनिंग जैसी सर्विसेज के साथ-साथ प्रोडक्शन सपोर्ट, वेयरहाउस मैनेजमेंट, एयरपोर्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है. कंपनी स्टाफिंग, पे-रोल मैनेजमेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी, कैटरिंग सर्विसेज की भी पेशकश करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:24 PM IST