Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर निवेश के लिहाज से कई बड़ी कंपनियां (midcap index stocks) बढ़िया दिख रही हैं. बाजार में कुछ सेक्टरों में तेज गिरावट के बीच कुछ स्टॉक्स मजबूत (top stocks) बने हुए हैं. पोर्टफोलियो में कमाई वाले स्टॉक्स (Stocks for profit) रखना है, तो आप टॉप के शेयर चुन सकते हैं. शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के निवेश के लिए कौन से स्टॉक में निवेश कर सकते हैं, इसपर एक्सपर्ट्स की लिस्ट तैयार है. 'SPL Midcap Stocks' में स्टॉक एक्सपर्ट्स इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा और शेयरखान के जय ठक्कर ने आज के शेयरों में VIP Industries,MTAR Technologies, Grindwell Norton, JBM Auto, Olectra Greentech और Jindal Saw को चुना है. आपको इन शेयरों में क्यों निवेश करना चाहिए, किस लेवल पर करना चाहिए और टारगेट प्राइस क्या हो, आप ये डीटेल्स नीचे देख सकते हैं.

1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks 

1. Short Term- VIP Industries

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैवल लगेज और एक्सेसरीज़ में बड़ा प्लेयर है. वर्चुअली डेट फ्री है. तीसरी तिमाही में अर्निंग अच्छी रही है. रेवेन्यू 32% ग्रो हुआ. मार्जिन फ्लैट था. चौथी तिमाही में रिकॉर्ड नंबर आ सकते हैं. पिछले एक महीने में करीब 10 फीसदी का करेक्शन दिया है. अच्छी अर्निंग के साथ ये रिकवर कर जाएगा. 609 के आसपास स्टॉक अभी चल रहा है. टारगेट प्राइस 609 पर रहेगा.

2. Positional Term- MTAR Technologies

इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी है. क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट से 50% टोटल रेवेन्यू है, न्यूक्लियर से करीब 26% और डिफेंस से करीब 21% है. 2023 के लिए मैनेजमेंट के गाइडेंस में एबिटा मर्जिन बढ़ाया है. स्टॉक अभी 1705 के आसपास है. 2125 का टारगेट प्राइस रखना है.

2. Long Term- Grindwell Norton

लॉन्ग टर्म के लिए Grindwell Norton को चुना है. ग्राइंडिंग व्हील बनाती है. अब्रेजिव में 26% बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर है. टेक्निकल ग्लास फाइबर में भी मार्केट लीडर है. सिरेमिक और प्लास्टिक बिजनेस पर फोकस है. तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे थे. रेवेन्यू 20% तो EBITDA 32% ऊपर था. अगले तीन सालों में रेवेन्यू CAGR 21% और EBITDA CAGR 24% बढ़ोतरी की उम्मीद है. डबल डिजिट रिटर्न रेशियो दिख रहा है. स्टॉक अभी 1800 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 2400 रुपये है.

2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन Midcap Stocks 

1. Short Term- JBM Auto

स्टॉक लाइफटाइम हाई पर चल रहा है. ट्रेंड काफी पॉजिटिव है. अच्छा राउंडिंग पैटर्न फॉर्म हुआ है. हायर टॉप्स, हायर बॉटम बन रहे हैं. मोमेंटम इंडिकेटर्स पर अच्छा बुलिश क्रॉसओवर दिख रहा है. स्टॉक कंफर्टेबली बुलिश ज़ोन में ट्रेड कर रहा है. अभी स्टॉक 653 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 850 का टारगेट प्राइस रहा है. डाउनसाइड में 590 पर स्टॉपलॉस लगाकर चलना है.

2. Positional Term-  Olectra Greentech

इस स्टॉक में अच्छा ट्रेंड दिख रहा है. अभी स्टॉक 699 के आसपास चल रहा है. इस थोड़ा और डिप आए तो एकुमुलेट करके चल सकते हैं. टेक्निलकली इसमें वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिखा है. कल स्ट्रॉन्ग अपर सर्किट पर मूव दिखा था. हायर टॉप्स हायर बॉटम बनना शुरू हो चुके हैं. लंबे कंसॉलिडेशन और करेक्शन के बाद अपट्रेंड चालू हुआ है. वॉल्यूम अच्छे हैं. 540 के स्टॉपलॉस के साथ 960 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदना है. 

3. Long Term- Jindal Saw

लॉन्ग टर्म के लिए जिंदल सॉ को चुना है. स्टॉक में लंबे वक्त के बाद जबरदस्त ब्रेकआउट आया है. डेढ़ साल का कंसॉलिडेशन था. लेकिन इसमें एक दशक के कंसॉलिडेशन से भी ब्रेकआउट हुआ है. ऐसे में लॉन्ग टर्म में स्टॉक बुलिश हो जाता है. इसके मंथली इंडिकेटर, वीकली इंडिकेटर सभी बुलिश हैं. अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. स्टॉक अभी 176 रुपये के लेवल पर चल रहा है. स्टॉपलॉस 135 के स्टॉपलॉस के साथ 310 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करके चलना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें