Midcap Stocks to Buy: आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर रहे हैं. लेकिन गिरते बाजार में भी मिडकैप इंडेक्स में सही दांव लगाए तो हाई रिटर्न के लिए यह बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. मिडकैप इंडेक्स में आप सही स्टॉक पिक करें तो बढ़िया कमाई कर सकते हैं. आप अपने पोर्टफोलियो के लिए मुनाफे वाले स्टॉक चूज़ कर पाएं इसके लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए छह स्पेशल मिडकैप स्टॉक. स्टॉक एक्सपर्ट आपको बता रहे हैं कि शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल पिक के लिए आप किन शेयरों में दांव लगा सकते हैं.

1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks

Short Term- Equitas Small Finance Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 51-52 के रेंज में चल रहा है. मई में 60 का लेवल बनाया था, उसके बाद इसमें करेक्शन दिखा था. इसमें बाइंग दिख रही है. डे ट्रेडर्स 55 के टारगेट के लिए खरीदें, पोजीशनल ट्रेडर्स 60 के लिए खरीदकर चल सकते है. स्टॉपलॉस 49 पर रहेगा.

  

Positional Term- Jubilant Ingrevia Ltd

इस स्टॉक में वीकली चार्ट पर फोकस है. हेड शोल्डर बनाया है, ब्रेकआउट देखने को मिला है. इसका करंट प्राइस 565 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 720 के लिए खरीदकर चलेंगे, स्टॉपलॉस 530 का रहेगा.

Long Term- Thermax

लॉन्ग टर्म के लिए थर्मैक्स को चुना है. 2,335 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें 2050-2100 के पास बॉटम फॉर्मेशन कंप्लीट हुआ था. राउंडिंग पैटर्न बनने के बाद बाइंग देखने को मिली है, और लगातार तेजी देखने को मिली है. इसमें बड़ा अपसाइड मूव दिख सकता है. 9-12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 2620 का रहेगा. स्टॉपलॉस 2200 पर रहेगा.

2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने सुझाएं ये 3 Midcap Stocks

Short Term- Indian Bank

इंडियन बैंक में शॉर्ट टर्म तरीके से खरीदारी की राय है. अभी स्टॉक 266 रुपये के आसपास चल रहा है. टारगेट प्राइस 290 रुपये के लिए खरीदकर चल सकते हैं. 

Positional Term- Sansera Engineering

संसेरा 741 के करंट लेवल पर चल रही है. ईवी सेक्टर में इसमें काफी ट्रैक्शन दिख रहा है, नए क्लाइंट्स ऐड हो रहे हैं. अगले दो सालों में 42% अर्निंग ग्रोथ CAGR हो सकती है. टारगेट आप 853 पर रखकर चल सकते हैं.

Long Term- Anupam Rasayan

स्पेशल्टी केमिकल को दीवाली के दिन भी चुना था. इसने अच्छा रिटर्न भी दिया था. बेहतरीन कंपनी है. ये 70 क्लाइंट्स के लिए काम करती है, जिनमें 26 MNCs हैं. दूसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफा 15 पर्सेंट बढ़ा है. अगले तीन-चार सालों के लिए 90 नए प्रॉडक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इसका करंट लेवल 747 रुपये के आसपास है. इसको 9-12 महीनों के लिए 940 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें