ये 3 Midcap Stocks मचाएंगे धमाल, 35% तक शानदार रिटर्न के लिए जानें एक्सपर्ट का टारगेट
एक्सपर्ट ने आज Midcap stocks में Ceat tyre, Paras Defence और Bikaji Foods को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने इनके लिए क्या टारगेट दिए हैं.
Midcap Stocks: शेयर बाजार ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी पहली बार 19000 के पार पहुंचा है. आज मिडकैप इंडेक्स में 0.10 फीसदी की मामूली तेजी है और यह 36900 के ठीक नीचे कारोबार कर रहा है. बाजार के जानकारों का कहना है कि इकोनॉमिक ग्रोथ, कैपिटल एक्सपेंडिचर और संस्थागत निवेशकों के बढ़ते निवेश का फायदा मिडकैप कंपनियों को ज्यादा होगा. निवेशकों के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks में खरीद का सलाह दी है.
Ceat Ltd.
एक्सपर्ट ने मिडकैप स्टॉक्स के लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सिएट लिमिटेड (CEAT Share Price) को चुना है. ऑटो एंशिलियरी सेगमेंट में यह कंपनी टायर और अन्य रबड़ प्रोडक्ट बनाती है. साढ़े चार फीसदी के उछाल के साथ यह 2491 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट ने इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 3200 रुपए का दिया है. 2150 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले करीब 35 फीसदी ज्यादा है. इस साल इस स्टॉक में शानदार एक्शन दिखा है. एक महीने में 21 फीसदी, तीन महीने में 77 फीसदी और इस साल अब तक 52 फीसदी का उछाल आया है.
Paras Defence
पोजिशनल निवेशकों के लिए मिडकैप स्टॉक्स में एक्सपर्ट ने पारस डिफेंस को चुना है. यह डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी है. इसका कारोबार डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस एंड स्पेस ऑप्टिक्स, हेवी इंजीनियरिंग जैसे सेगमेंट में है. पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 692 रुपए के स्तर (Paras Defence share price) पर है. अगले 3-6 महीने के लिए एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 750/780 रुपए का टारगेट दिया है. 640 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 16 फीसदी ज्यादा है.
Bikaji Foods International
अगर निवेशकों का नजरिया शॉर्ट टर्म के लिए है तो एक्सपर्ट ने 1-3 महीने के लिए मिडकैप सेगमेंट से बिकाजी फूड्स को चुना है. यह शेयर आज करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 457 रुपए के स्तर (Bikaji Foods Share Price) पर कारोबार कर रहा है. यह समय अपने लाइफ टाइम हाई के करीब है जो 469 रुपए का स्तर है. इसके लिए एक्सपर्ट ने 485-490 रुपए का टारगेट दिया है और 450 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें