Midcap Stocks to Buy: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी की आशंका के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (5 अगस्त) को जोरदार गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 2,200 अंक से अधिक का गोता लगा गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 662 अंक गिरा. बाजार में कमजोरी के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks पिक किए हैं. 

Long Term- Rossari Biotech

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Rossari Biotech में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें 9 से 12 महीने के नजरिये से खरीदारी करनी है. एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक में अंडर परफॉर्मेंस के बाद लोअर बैंड पर एक अच्छा लॉन्ग कंसोलिडेशन को मिला है. मंथली चार्ट पर स्टॉक ने फॉलिंग ट्रेंड का ब्रेकआउट पहले ही जून के महीने में दिखा है और उसके ऊपर स्टॉक कम्फर्टेबली सस्टेन करता दिख रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक, जिस तरह से  Rossari Biotech में स्ट्रक्चर बने हुए हैं, यहां पर लॉन्ग टर्म के नजरिये से BUY की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में Defence कंपनी का आया रिजल्ट, Q1 में मुनाफा 156% बढ़ा, शेयर 5% उछला

एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस 1100-1150 रुपये दिया है. करंट लेवल से छोटी-मोटी गिरावट में खरीदारी करें. स्टॉप लॉस 865 रुपये रखना है. 5 अगस्त 2024 को शेयर 0.45 फीसदी गिरकर 904.90 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Positional Term- TTK Prestige

एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए TTK Prestige को पिक किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक में करेक्श के बाद लोअर साइड पर एक अच्छा कंसोलिडेशन के बाद यह वापस अपने बाइंग इंटरेस्ट नियर टर्म पर बनाते हुए दिखा है. स्टॉक अपने सारे नियर टर्म मूविंग एवरेजेज के ऊपर सस्टेन कर रहा है. TTK Prestige का टारगेट प्राइस 1150-1200 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 950 रुपये रखना है. 5 अगस्त को स्टॉक 0.93 फीसदी गिरकर 969.85 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में 24 फीसदी का उछाल आ सकता है.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Power कंपनी को मिला ₹212.4 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 1135% दिया रिटर्न, रखें नजर

Short Term- PCBL

राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के नजरिए से PCBL में Buy की सलाह जी है. एक्सपर्ट का कहना है कि कार्बन ब्लैक लिस्टेड स्टॉक में राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट पिछले हफ्ते देखने को मिला था. स्टॉक ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का टारगेट 415-430 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 365 रुपये रखना है. 5 अगस्त को शेयर 1.83 फीसदी बढ़कर 383.85 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर आगे 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)