कमजोर बाजार में इन 3 Midcap Stocks पर खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस
Midcap Stocks to BUY: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इन 3 Midcap Stocks पर खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (22 अक्टूबर) को तेज उतार-चढ़ाव वाला माहौल दिखाई दिया. वैसे भी बाजार में लगातार गिरावट जारी है. आज बाजार सपाट खुले थे, और बढ़त लेते भी दिखे, लेकिन इसके बाद तेज गिरावट आ गई. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स पर भी अच्छा खासा गिरावट दिखाई दिया. दीवाली के पहले फिलहाल गिरावट वाले मूड में ही दिखाई दे रहे हैं. खासकर मिडकैप इंडेक्स पर गिरावट बढ़ी है. लेकिन इस बीच कमजोर बाजार में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं.
अच्छे फंडामेंटल्स और आगे ग्रोथ आउटलुक के हिसाब से मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी का नजरिया बन रहा है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इन 3 Midcap Stocks पर खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks to BUY
Short Term- ALLDIGI TECH LIMITED
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
शॉर्ट टर्म के लिहाज से ALLDIGI TECH LIMITED में खरीदारी की सलाह है. 1150/1170 का टारगेट प्राइस है और 1050 का स्टॉपलॉस रहेगा.
Positional Term- VST Tillers
पोजीशनल लिहाज से VST Tillers में खरीदारी की राय है. फार्म मशीनरी में नंबर वन कंपनी है. फंडामेंटल्स भी सस्ते हैं. इस लेवल पर खरीदारी की राय है. 4930/4990 के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है.
Long Term- Jindal Saw
लॉन्ग टर्म के लिए Jindal Saw में खरीदारी की राय है. 20,000 करोड़ से ज्यादा वैल्यू की कंपनी है. इसमें 390/430 के लेवल के लिए निवेश करने की सलाह है. इंफ्रा सेक्टर के ऊपर सरकार का फोकस है. कंपनी का कैपेक्स भी है. पिछले तीन सालों में प्रॉफिट के लिहाज से इन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दिया है. फंडामेंटल्स भी बहुत महंगे नहीं हैं. डेट इक्विटी रेशियो भी बहुत कम है.
04:12 PM IST