Midcap Stocks to Buy: मिडकैप इंडेक्स से आपके लिए 6 ऐसे मिडकैप शेयरों की लिस्ट आई है, जहां आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है. Midcap Index के कई शेयरों में बढ़िया तेजी देखने को मिल रही है. ऑटो स्टॉक्स फोकस में हैं क्योंकि सेक्टर में मोमेंटम दिख रहा है. वहीं, कुछ और शेयर तिमाही नतीजों के दम पर उड़ान भर रहे हैं. SPL Midcap Stocks में आज स्टॉक एक्सपर्ट्स ने आपके लिए ऐसे छह शेयर चुने हैं, जहां आप शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में दांव लगाकर चल सकते हैं. ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता और ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने 6 मिडकैप शेयरों के बारे में बताया है, आप नीचे डीटेल पढ़ सकते हैं. और टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस नोट कर सकते हैं.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन Midcap Stocks 

1. Short Term- Kovai Medical

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक में मोमेंटम पिक होता हुआ दिख सकता है. बाजार के मुकाबले इसमें काफी कम वॉलेटिलिटी दिखी है. 1835-1838 के लेवल पर स्टॉक अभी चल रहा है. नियर टर्म में नया हाई बना सकता है. 1880/1920 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. 1780 पर स्टॉपलॉस लगाएं.

2. Positional Term- Zen Tech

डिफेंस स्टॉक है. 232-233 के लेवल पर चल रहा है. कॉम्बैट ट्रेनिंग सॉल्यूशंस के लिए डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग में काम करता है. डेट फ्री कंपनी है. स्टॉक में आज के सेशन में इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर का ब्रेकआउट देखने को मिला. 215 तक का डिप मिलता है तो इसे और खरीदने की सलाह होगी. 300 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं स्टॉपलॉस 200 के नीचे रहेगा.

3. Long Term- Elecon Engineering

लॉन्ग टर्म के लिए ये स्टॉक 365-370 के लेवल पर ट्रेड करता है. स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स हैं. लगभग डेट फ्री कंपनी है. पिछले 5 साल का प्रॉफिट का CAGR 68% रहा है. स्टॉक जबरदस्त आउटपरफॉर्मर रहा था. बुलिश रन दिखा था. 480 के ऑल टाइम हाई को छुआ था, उसके बाद करेक्शन आया है. करंट लेवल से रिस्क रिवॉर्ड पोजीशन बन रहा है. 450/460 के टारगेट के लिए 320 पर स्टॉपलॉस लगाकर चलना है.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन Midcap Stocks 

1. Short Term- NRB Bearing

1965 से काम कर रही है. भारत में नीडल रोलर बेयरिंग बनाने वाली पहली कंपनी है. भारत में रोड पर जितनी गाड़ियां हैं उनमें 90% गाड़ियों में इनका रोलर बेयरिंग लगता है. वैल्यूएशन भी सस्ता है. ऑटो स्टॉक अच्छे चल रहे हैं, इसका फायदा यहां दिखेगा. अभी यह 146 के आसपास चल रहा है. 140 के स्टॉपलॉस के साथ 157/160 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.

2. Positional Term- Kajaria Ceramics

भारत में सिरेमिक प्रॉडक्ट्स और विट्रीफाइड टाइल्स बनाने वाली शीर्ष की कंपनी है. एंप्लॉई की रिटेंशन रेशियो 90% से ऊपर है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की CAGR 17.5% रही है. अभी स्टॉक 1087 के ऊपर है. इसे 1190/1230 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.

3. Long Term- ESAB India

MNC है. भारत में काफी पुरानी है. फंडामेंटल्स मजबूत है. तिमाही नतीजे भी काफी अच्छे रहे हैं. दिसंबर के नतीजे तो काफी जबरदस्त रहे. 4083 के लेवल पर चल रहा है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की CAGR 22% रही है. FIIs DIIs का पूरा भरोसा है. कंपनी में इनकी होल्डिंग 14% है. टारगेट 4590/4650 पर रहेगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)