Midcap Stocks: मिडकैप स्टॉक मजबूत करेंगे पोर्टफोलियो, लॉन्ग, शॉर्ट और पोजीशनल टर्म के लिए चुनें ये 6 शेयर
Stocks To Buy: ज़ी बिज़नेस पर स्टॉक एक्सपर्ट्स सेक्टर और अगले कुछ सालों में सेक्टर का आउटलुक देखते हुए आपको बताएंगे कि आपको कहां अपना पैसा निवेश करना चाहिए.
Special Midcap Stocks to invest: शेयर बाजार में अपना इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए आप मिडकैप स्टॉक्स का सहारा ले सकते हैं. मिडकैप कंपनियों में कहां इन्वेस्ट करें. किनमें पोजीशनल, शॉर्ट और लॉन्ग टर्म में कौन सी कंपनी आपको मुनाफा दिला सकता है, इसपर हम एक्सपर्ट्स की राय ले रहे हैं. ज़ी बिज़नेस पर स्टॉक एक्सपर्ट्स सेक्टर और अगले कुछ सालों में सेक्टर का आउटलुक देखते हुए आपको बताएंगे कि आपको कहां अपना पैसा निवेश करना चाहिए.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL (मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड) के हेमांग जानी ने मिडकैप स्टॉक में निवेश के लिए दिए 3 बेहतरीन शेयर-
Short Term- Lemon Tree Hotels
शॉर्ट टर्म के लिए उन्होंने लेमन ट्री को चुना है. बिजनेस ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इस कंपनी का शेयर अभी 89 रुपये के रेंज में है. इसका EBIDTA और अर्निंग का ग्रोथ अगले दो सालों के अंदर लगभग 54-88% पर रहेगा. इसका टारगेट प्राइस 110 का रहेगा.
Positional Term- VIP Industries
पोजीशनल पिक्स में उन्होंन वीआईपी इंडस्ट्रीज़ को चुना है. इसका शेयर 701 के रेंज में है. ट्रैवल सेक्टर में तेजी से इस लगेज कंपनी को काफी फायदा हो सकता है. उम्मीद है कि कंपनी अर्निंग फ्रंट पर बढ़िया परफॉर्म करेगी. इसका टारगेट प्राइस 825 रुपये रहेगा.
Long Term- Praj Industries
बायोटेक और इंजीनियरिंग में मार्केट लीडर है. एथेनॉल फ्रंट पर जो प्रोग्रेस हो रहे हैं, ये उसकी बड़ी बेनेफिशियरी बनकर उभर सकती है. इसका शेयर अभी 452 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट प्राइस 530 रुपये का है.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने ये 3 स्टॉक सुझाएं-
Short Term- Renuka Sugar
शॉर्ट टर्म के लिए रेणुका शुगर को चुन सकते हैं. अभी यह 68 के आसपास है. टारगेट प्राइस इसके दो रहेंगे- 75 से 78. स्टॉपलॉस 62 पर रहेगा. खराब मार्केट में भी रेणुका शुगर ने मेंटेन किया है.
Positional Term- Deepak Fertilizer
पोजिशनल के लिए दीपक फर्टिलाइजर है, करेंट लेवल से खरीदकर रखना चाहिए. 904 के रेंज में है. 875 का स्टॉपलॉस रहेगा. 975 का पहला, 1020-1055 का दूसरा और तीसरा टारगेट रहेगा.
Long Term- Reliance Industrial Infra
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का शेयर 1219 से 1222 के रेंज में ट्रेंड कर रहा है. इसका मिनिमम टारगेट 1450-1500 का है, लेकिन यह 1650 तक रैली कर सकता है. स्टॉपलॉस 1155 पर है. यह अगले 5-6 महीने के लिए प्रिडिक्शन है.