Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी है और यह 36300 के ऊपर लाइफ टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन  Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि लॉन्ग टर्म, पोजिशनल और शॉर्ट टर्म के लिए किन शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए और ये स्टॉक कहां तक भाग सकते हैं.       

Laxmi Organic Share

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने मिडकैप स्टॉक लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Laxmi Organic Share Price) को लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए चुना है. ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 252 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 396 रुपए और लो 220 रुपए है. कंपनी का डायवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल है. कंपनी को रेवेन्यू CAGR ग्रोथ का अनुमान 20 फीसदी है. फंडामेंटल मजबूत है. एक्सपर्ट ने अगले 6-9 महीने के लिए 340 रुपए का टारगेट दिया है. यह करीब 40% ज्यादा है.

Jamna Auto Share

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने मिडकैप स्टॉक में जमना ऑटो (Jamna Auto Share Price) को चुना है.  यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 112 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक हाई 133 रुपए और लो 95 रुपए है. ऑटोमोटिव सस्पेंशन सॉल्यूशन में यह कंपनी मार्केट लीडर है. घरेलू बाजार में मार्केट शेयर 68 फीसदी की करीब  है. इसका बिजनेस कमर्शियल व्हीकल पर मुख्य रूप से आधारित है. Tata Motors का 70 फीसदी और Ashok Leyland का 90 फीसदी सप्लाई यह कंपनी करती है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 130 रुपए का दिया गया है. यह 20 फीसदी से ज्यादा है.

Syrma SGS Share

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Midcap Stock में एक्सपर्ट ने सिरमा एसजीएस को चुना है. यह शेयर (Syrma SGS Share Price) 480 रुपए  के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है.  52 वीक का हाई 512 रुपए और लो 220 रुपए है. यह एक इंजीनियरिंग एंड डिजाइन कंपनी है. डायवर्सिफाइड सेक्टर को कंपनी सर्विस करती है. ऑटो सेक्टर से अच्छी मांग मिल रही है. PLI स्कीम का कंपनी को फायदा मिलेगा. 3000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 560 रुपए का है. यह करीब 10 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें