Midcap Stocks to Buy: विदेशी फंडों की लिवाली और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार (16 सितंबर) को घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. बाजार में तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए Kfin Tech में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि एक साल में शेयर डबल हो चुका है और इसमें आगे और तेजी की संभावना है. साथ ही, एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म और पोजीशनल टर्म के लिए  2 मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इसमें  EID Parry और Delhivery शामिल हैं.

Long Term- Kfin Tech

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को KFin Technologies में खरीदारी की सलाह दी है. टागेट प्राइस 1,400 रुपये प्रति शेयर दिया है. एक साल में शेयर डबल से ज्यादा हो गया है. सोमवार (16 सितंबर) को शेयर 0.60 फीसदी बढ़कर 1,027 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 36% से ज्यादा उछाल आ सकता है.

ये भी पढ़ें- रंगीन मछली पालन से होगा लाखों का मुनाफा, मिलेगी 50% सब्सिडी, आप भी उठा सकते हैं फायदा

एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है. एसेट मैनजमेंट कंपनी, म्यूचुअल फंड्स, इन्वेस्टर्स को सर्विस देने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी की बहुत ही जबरदस्त क्लाइंट है. भारत में रिटेल निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. डीमैट अकाउंट 17 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. कंपनी का बिजनेस बहुत अच्छा है. इंटरनेशल प्रजेंश भी बहुत अच्छा-खासा है. मलेशिया, सिंगापुर, फिलिपिंस, हांगकांग, वहां पर कई लीडिंग AMCs को अपनी सर्विसेज देती है. 

कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 40 फीसदी है. रिटर्न रेश्यों बेहतर है. यह एक जीरो डेट कंपनी है. FIIs और DIIs की करीब 48 फीसदी हिस्सेदारी है. सरकार की नई गाइडलाइन में कंपनियों को भी अपने शेयर डीमैट फॉर्मेंट में करने हैं. इसके लिए एक टाइम लाइन फिक्स कर दी गई है, उसका भी एक फायदा मिलेगा. 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की राय है.

ये भी पढ़ें- मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही ₹40 लाख, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका

Positional Term- Delhivery

मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने पोजीशनल टर्म पिक में Delhivery को चुना है. पोजीशनल टारगेट 470 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 400 रुपये प्रति शेयर रखना है. सोमवार (16 सितंबर) को शेयर 1.88 फीसदी चढ़कर 421 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर आगे 12 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक, देश की सबसे तेज बढ़ने वाली और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज, सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है. यह ई-कॉमर्स प्लेफॉर्म्स जैसे अमेजॉन के लिए काम करती है. देश के 97 फीसदी पिक कोड्स पर कंपनी की सर्विस देती है. 26 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं. कंपनी में FIIs और DIIs की करीब 84 फीसदी हिस्सेदारी है. 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.

ये भी पढ़ें- बकरी पालन के लिए मिलेगा ₹8 लाख, फटाफट ऑनलाइन करें आवेदन

Short Term- EID Parry

एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म के लिए शुगर सेक्टर की EID Parry में खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 855 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 810 रुपये प्रति शेयर रखना है. सोमवार (16 सितंबर) को शेयर 3.38 फीसदी बढ़कर 837.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. 

यह मुरुगप्पा ग्रुप की शुगर कंपनी है. सरकार ने एथेनॉल प्रोडक्शन के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार का पेट्रोल में 20 फीसदी ब्लेंडिंग का टारगेट है. डीजल में भी 5 फीसदी ब्लेंडिंग का प्लान है. इसका एक पॉजिटिव इम्पैक्ट देखने को मिलेगा. फेस्टिव सीजन में शुगर की डिमांड ठीक रहती है. कंपनी की सबसे अच्छी बात है कि यह वैल्युएशन के लिहाज से बहुत ही सस्ता है. अपनी ग्रुप कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल में करीब 56 फीसदी हिस्सेदारी होल्ड करती है. शुगर और एथेनॉल का अच्छा-खासा कारोबार है. 1 से 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज/मार्केट एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)