Midcap Shares to Buy: मिडकैप शेयरों में निवेश आपको तगड़ा रिटर्न दिला सकता है. मिडकैप शेयरों में अगर सही रणनीति के साथ दांव लगाया जाए तो आप मिडकैप से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि लार्ज कैप शेयरों की तुलना में ये बेहतर और जल्दी रिटर्न दे सकते हैं, वहीं स्मॉल कैप शेयरों के मुकाबले इनमें उतनी वॉलेटिलिटी नहीं होती. बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच आपको किन मिडकैप स्टॉक्स में पैसे लगाने चाहिए, इसके लिए SPL Midcap Stocks में दो स्टॉक एक्सपर्ट ने आपके लिए चुने हैं 6 मिडकैप शेयर जो आपके पोर्टफोलियो का रत्न साबित हो सकते हैं. आज के शेयरों में Gulf Oil Lubricants, Neogen Chemicals, CE Info Systems,NFL, Indian Bank और BSE Ltd शामिल हैं. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता आपको बता रहे हैं टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन Midca pStocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- Gulf Oil Lubricants

शॉर्ट टर्म में गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स कमाई करा सकता है. डोमेस्टिक ल्यूब्रिकेंट्स बिजनेस में काफी शेयर है कंपनी के पास. दूसरी तिमाही में नतीजे थोड़े नीचे थे, लेकिन तीसरी तिमाही में नतीजे अच्छे रहेंगे. शेयर में अपसाइड मूव बाकी है. इसका करंट लेवल 450 के आसपास है, इसे 510 रुपये के लिए खरीदकर चल सकते हैं.

2. Positional Term- Neogen Chemicals

पोजीशनल के लिए नियोजन केमिकल्स को चुना है, जो एग्रो-केमिकल इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है. दूसरी तिमाही में नतीजे उतने अच्छे नहीं थे, जिसके बाद करेक्शन आए थे. लेकिन सेकेंड हाफ में परफॉर्मेंस बेटर हो सकता है. कंपनी ने बड़े टारगेट्स रखे हैं. इसका लेवल 1225 के आसपास है.  टारगेट प्राइस 1530 पर रहेगा.

3. Long Term- CE Info Systems

लॉन्ग टर्म के लिए CE Info Systems आज की पिक रहेगी. MapMyIndia के नाम से बेहतर जानी जाती है. न्यू एज कंपनियों की तरह यह स्टार्टअप नहीं है. 25 साल पुरानी कंपनी है. कैशफ्लो काफी अच्छा है, जो फ्यूचर ग्रोथ के लिए यूज होता है. प्राइवेट से लेकर सरकारी तक बहुत बड़ा कस्टमर बेस है. ग्रॉस मार्जिन 80% और एबिटा मार्जिन 40% है, इसलिए इनको प्रीमियम वैल्युएशन मिलता है. शेयर का करंट लेवल 1149 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 1620 पर रहेगा.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन Midcap Stocks

1. Short Term- NFL

इस स्पेस में तूफानी तेजी नजर आई है. इस शेयर का करंट लेवल 70 रुपये के आसपास चल रहा है. 64-65 का रेजिस्टेंस जोन दिखाया है. 74 के ऊपर निकलेगा तो शॉर्ट टर्म में इसे एकुमुलेट करते हैं. 64 का स्टॉपलॉस रखकर तीन टारगेट के लिए खरीदना है- 74/100/101

2. Positional Term- Indbank Merchant Banking Services Ltd

इंडबैंक मर्चेंट अभी 41.35 रुपये के लेवल पर चल रहा है. इसको 54/60 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. स्टॉपलॉस 30 पर रहेगा.

3. Long Term- BSE Ltd

लॉन्ग टर्म के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को चुना है. शेयर प्राइस और टाइम करेक्शन से निकल चुका है. स्टॉक 570-580 के पास मल्टीपल रेजिस्टेंस लेवल दिखा रहा है. इसका करंट लेवल 593 के आसपास है. रिस्क रिवॉर्ड को देखते हुए इसे अभी ले सकते हैं. 550 के स्टॉपलॉस के साथ इसे 700 से 750 रुपये के टारगेट के लिए लेकर चल सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें