शेयर बाजार की सुस्ती में मोटा मुनाफा कमाने का मौका है. बाजार के दो एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म और पोजीशन ट्रेडिंग के लिए दमदार पिक चुने हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेमांग जानी और शेयरखान के जय ठक्कर ने मिडकैप सेक्टर से 6 तगड़े स्टॉक्स चुने हैं. उन्होंने कहा कि इन स्टॉक्स फंडामेंटल दमदार हैं, जो मुनाफा देने का दमखम भी रखते हैं. 

रियल्टी स्टॉक बनाएगा पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमांग जानी ने लॉन्ग टर्म के लिए रियल्टी सेक्टर से Brigade Enterprises के शेयर को चुना है. इस कंपनी का फोकस दक्षिण भारत में ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राजनीतिक बदलाव से रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमें ब्रिगेड एंटरप्राइजेज को भी फायदा मिल सकता है. नतीजों में मैनेजमेंट पॉजिटिव आउटलुक दे रही हैं. इसके अलावा ब्याद दरों में बढ़ोतरी रुकने और आगे इसके घटने से भी सेक्टर को फायदा मिलेगा. शेयर पर 722 रुपए का टारगेट है.

पोजीशनल पिक देगा तगड़ा रिटर्न

हेमांग जानी ने पोजीशन पिक के तौर पर UNO Minda Ltd के शेयर को पसंद किया है. कंपनी स्विचेज, लाइट जैसे प्रोडक्ट तैयार करती है. स्विच सेगमेंट में मार्केट शेयर करी 67 फीसदी है. ऑटो सेक्टर में ट्रैक्शन से सपोर्ट मिल सकता है. शेयर पर 3 से 6 महीने की अवधि के लिए 650 रुपए का टारगेट है. 

शॉर्ट टर्म के लिए ये स्टॉक पसंद

उन्होंने शॉर्ट टर्म पिक के तौर पर Schneider Electric के शेयर को चुना है. यह कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेगमेंट में एनर्जी मैनेजमेंट ऑटोमेशन के अंदर ग्लोबल लीडर है. सरकार ने भी पावर सेक्टर को लेकर काफी कुछ कर रही है. इसके तहत ग्रिड मोर्डनाइजेशन, इनवेस्टमेंट किया जा रहा है. इस लिहाज से शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 230 रुपए का टारगेट है.

जय ठक्कर ने चुने 3 शेयर 

शेयरखान के जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के लिए Mazagon Dock के शेयर चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर में काफी करेक्शन देखने को मिला. शेयर पर लॉन्ग टर्म यानी 9-12 महीने के लिए 1200 रुपए का टारगेट है, जबकि 675 रुपए का स्टॉप लॉस है. 

KRBL पर खरीदारी की राय

जय ठक्कर ने पोजीशनल पिक के तौर पर KRBL के शेयर को पसंद किया है. उन्होंने शेयर पर 575 रुपए का टारगेट है. इसके लिए स्टॉपलॉस 345 रुपए का है. यह लक्ष्य 3-6 महीने में हासिल हो सकते हैं. 

शॉर्ट टर्म के लिए Galaxy Surfactants पसंद

शेयरखान के जय ठक्कर ने शॉर्ट टर्म के लिए Galaxy Surfactants के शेयर को पिक किया है. इसके लिए 3000 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही शेयर पर 2390 रुपए का स्टॉप लॉस है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें