Midcap Picks: शॉर्ट टर्म में मुनाफा देंगे Cochin Shipyard और Rico Auto, ये मिडकैप स्टॉक हैं एक्सपर्ट्स की पसंद
मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी और टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक की सलाह से हम आपके लिए लाए हैं ऐसे छह शेयर, जहां आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में बढ़िया प्रॉफिट हो सकता है.
घरेलू शेयर बाजार में धुआंधार तेजी के बीच निवेशकों के लिए बढ़िया मौके बन रहे हैं. इन्वेस्टमेंट के लिए मिडकैप कंपनियां अच्छा विकल्प हो सकती हैं. मुनाफा कमाने के लिए आप यहां अपनी स्ट्रेटेजी बना सकते हैं. मिडकैप में आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में कहां पैसा लगाना है, ये आप एक्सपर्ट्स से जानिए. मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी और टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक की सलाह से हम आपके लिए लाए हैं ऐसे छह शेयर, जहां आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में बढ़िया प्रॉफिट हो सकता है.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks सुझाए हैं-
Short Term- Rico Auto
शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए दांव रिको ऑटो पर रहेगा. ऑटो इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर है. बहुत से ऑटो स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर चुके हैं. रिको ऑटो टेक्निकल पिक है. ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर है और काफी बढ़िया परफॉर्म कर रही है. इसका टेक्निकल स्ट्रक्चर भी अच्छा दिख रहा है. करंट लेवल 59 रुपये पर है. अपसाइड मूव 75 रुपये तक दिख सकता है.
Positional Term- Union Bank
अक्टूबर में पीएसयू बैंक इंडेक्स में 10 फीसदी की बढ़त है. इंडेक्स ने 10 पर्सेंट की आउटपरफॉर्मेंस दी है. बैंकों के नतीजे भी अच्छे हैं. पोजीशनल के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चुना है क्योंकि इसके दूसरी तिमाही के नंबर काफी अच्छे रहे हैं. लोन ग्रोथ की भी बढ़िया डिलीवरी रही है. अभी इसका करंट लेवल 54 है. 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 65 रुपये का रहेगा.
Long Term- VRL Logistics
लॉन्ग टर्म के लिए वीआरएल लॉजिस्टिक्स है. लॉजिस्टिक्स का डेटा पॉइंट देखें तो हम लगातार ग्रोथ देख सकते हैं. मंथ ऑन मंथ ग्रोथ भी जारी है. यूटिलाइजेशन लेवल बढ़ा है. पोर्ट्स के अंदर भी वॉल्यूम और एक्टिविटी बढ़ी है. यह कंपनी बड़ी प्लेयर है. बहुत ज्यादा कंसॉलिडेशन के बाद सेक्टर में बड़ा ग्रोथ देखने को मिल सकता है. ऐसे में कंपनी के शेयर में दांव लगा सकते हैं. अभी इसका शेयर प्राइस 603 रुपये है, टारगेट प्राइस 860 पर रखा है.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने इन 3 Midcap Stocks में दांव लगाने की सलाह दे रही हैं-
Short Term- Cochin Shipyard
शॉर्ट टर्म के लिए पिक है कोचीन शिपयार्ड. स्टॉक पहले से मोमेंटम है. एक साल परफॉर्म कर रहा है. 52 हफ्तों की ऊंचाई छूने वाला है. इसका करंट लेवल 550 के आसपास है. 1-3 महीने के लिए इस शेयर को करंट लेवल से खरीदकर चल सकते हैं. टारगेट इसका 585/600/630 रहेगा.
Positional Term- Rajratan Global Wire
राजरतन ग्लोबल वायर्स का करंट लेवल 887 से 890 के रेंज में चल रहा है. 3-6 महीने के लिए इसको तीन टारगेट प्राइस पर रखेंगे- 945/980/1020. स्टॉपलॉस 820 पर रहेगा. 850 पर ऐड ऑन कर सकते हैं.
Long Term- KEI Industries
कइआई इंडस्ट्रीज़ लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. इसका करंट लेवल 1624 है. 9-12 महीने के लिए इसे तीन टारगेट- 1950/2000/2200 रुपये के लिए खरीदकर चलने की सलाह है. स्टॉपलॉस 1540 पर है. चार्ट 52 हफ्तों की ऊंचाई पर है. स्टॉक का परफॉर्मेंस इतना बढ़िया है कि आप इसे एक साल के लिए भी पोर्टफोलियो में रखकर चल सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)