Midcap Stocks: 81 रुपये का ये शेयर फिर से दौड़ लगाने को तैयार, शॉर्ट टर्म के लिए लगाएं दांव, जान लें टारगेट प्राइस
Midcap Stocks to Buy: हम यहां दो स्टॉक एक्सपर्ट से बात करके छह ऐसे शेयर लेकर आए हैं, जो अच्छी पोटेंशियल दिखा रहे हैं और आने वाले कुछ वक्त में आपके पोर्टफोलियो का वजन बढ़ा सकते हैं.
Midcap Stocks to Buy: मिडकैप स्टॉक रिस्की बेट होते हैं, लेकिन तेज बाजार के बीच में हाई रिटर्न के लिए आपके लिए निवेश का बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. निफ्टी मिडकैप आज बुधवार को गिरावट पर चल रहा था. लेकिन इस बीच बहुत से शेयर लंबी दौड़ लगाने को तैयार दिख रहे हैं. आप शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए मिडकैप शेयरों में दांव लगा सकते हैं. हम यहां दो स्टॉक एक्सपर्ट से बात करके छह ऐसे शेयर लेकर आए हैं, जो अच्छी पोटेंशियल दिखा रहे हैं और आने वाले कुछ वक्त में आपके पोर्टफोलियो का वजन बढ़ा सकते हैं.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने सुझाए ये तीन स्टॉक
Short Term- NLC India
शॉर्ट टर्म के लिए एनएलसी इंडिया है. यह स्टॉक बड़ी तेजी दिखाने के लिए तैयार है. जून में इसमें 10-12 साल का ब्रेकआउट आया था, उसके बाद कंसॉलिडेशन दिखा था. अभी डेली चार्ट पर फिर से ब्रेकआउट दिखाने को तैयार है. इस स्टॉक को थोड़ा वक्त दें. अभी 81 रुपये के आसपास चल रहा है. 77 का स्टॉपलॉस लगाएं. 83 के ऊपर जाए तो और ऐड करें. टारगेट प्राइस 94/102 रुपये रहेगा.
Positional Term- GE Shipping
शिपिंग स्टॉक काफी अच्छा कर रहे हैं. अच्छे रनअप के बाद सितंबर में इसमें कंसॉलिडेशन बना है. वीकली चार्ट पर ब्रेकआउट दिखा है. इसका करंट लेवल 589 रुपये पर है. इसका टारगेट प्राइस 750/770 रखा है. स्टॉपलॉस 560 पर रहेगा.
Long Term- Kalpataru Power
लॉन्ग टर्म के लिए कल्पतरु पावर चुना है. अभी यह 506 रुपये के करंट लेवल पर चल रहा है. 9-12 महीने के लिए इसका पहला टारगेट लेवल 800 रुपये पर रखा है. अगर नॉन-कंजर्वेटिव टारगेट देखें तो टारगेट 1,000-1,200 पर है. इसमें काफी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. इसका रिस्क रिवॉर्ड और चार्ट पैटर्न बहुत ही पॉजिटिव रहेगा.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन लगा रहे हैं इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks पर दांव
Short Term- Menon Piston
शॉर्ट टर्म के लिए मेनन पिस्टन है. सितंबर के नतीजे ओवरऑल हाइएस्ट पर रहा है. करंट लेवल 55 रुपये पर है. इसके लिए स्टॉपलॉस 51 रुपये पर लगाएं. टारगेट 60 रुपये पर रहेगा.
Positional Term- Apar Industries
अपार इंडस्ट्रीज़ स्टॉक ने अपार रिटर्न दिए हैं. इसने बिल्कुल तोड़फोड़ रिजल्ट दिए हैं. कंपनी एक्सपोर्ट, कंडक्टर, ऑयल्स, टेलीकॉम केबल्स में कंपनी बड़ा शेयर रखती है. इसका करंट लेवल 1417-1423 के रेंज में चल रही है. इसके लिए टारगेट लेवल 1530/1560 पर रखा है. 1,370 का स्टॉपलॉस रखा है.
Long Term- West Coast Paper
शीर्ष की पेपर मैन्युफैक्चर कंपनी है. इस स्टॉक को कई बार रेकमेंड किया गया है और इसने तगड़े रिटर्न दिए भी है. करंट लेवल 610-617 रुपये के रेंज पर है. इसका टारगेट 670 से 690 का रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें