Buy Best Midcap Stocks: शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में इनवेस्टमेंट के ऑप्शन लेकर हम आ गए हैं अपने स्पेशल मिडकैप शेयरों के साथ. घरेलू शेयर बाजार आज जहां फ्लैट ट्रेडिंग देख रहे हैं, वहीं निफ्टी मिडकैप भी लाल निशान में ट्रेडिंग कर रहा है, इसलिए आपको जरूरत है एक्सपर्ट्स के सलाह की. रिस्की बेट्स में प्रॉफिट कमाने के लिए आपकी स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए, वो जानिए यहां. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल और आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने यहां चुने हैं 6 मिडकैप शेयर जो आपके लिए बढ़िया दांव साबित हो सकते हैं. कंपनियों की परफॉर्मेंस और चार्ट पैटर्न के एनालिसिस के साथ आपको यहां मिलेगा टारगेट प्राइस और स्टॉपलेवल की रणनीति. 

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने इन शेयरों में दांव लगाने की दी सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- JMC Projects

कंसॉलिडेशन में है. हाई लेवल से करेक्शन आ रहा है. लेकिन फिर भी ऊंचे स्तर को होल्ड कर पा रहा है. इसका करंट लेवल 122 के आसपास है. 135/140 के लेवल के लिए टारगेट रख सकते हैं. स्टॉपलॉस 119 पर रखा है.

2. Positional Term- Goa Carbon

इसका करंट लेवल 610 के आसपास है. कंसॉलिडेशन हैं, बाइंग अच्छी दिख रही है. टारगेट 700 का रहेगा. स्टॉपलॉस 560 का रहेगा.

3. Long Term- Indian Bank

लॉन्ग टर्म के लिए इंडियन बैंक चुना है. इसका कंरट लेवल है 267 रुपये के रेंज के आसपास है. इसमें कंसॉलिडेशन देखने को मिला है. लॉन्ग टर्म में अच्छा मूव दिखा सकता है. टारगेट प्राइस 305 रहेगा, स्टॉपलॉस 248 पर रहेगा.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks

1. Short Term- Affle Ltd

एफल लिमिटेड में खरीदारी की राय है. इसका करंट लेवल 1245 के आसपास है. टारगेट प्राइस 1330 पर है.  

2. Positional Term- Max Healthcare

मैक्स हेल्थकेयर में दांव लगा सकते हैं. इसका करंट लेवल 418-419 रुपये के रेंज में है. टारगेट प्राइस 504 रुपये पर रहेगा. 

3. Long Term- Vinati Organics

विनती ऑर्गेनिक्स रहेगा. केमिकल इंडस्ट्री से है कंपनी. इसका करंट लेवल 2109 के रेंज में है. 9-12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 2600 रुपये पर रहेगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये Zee Business के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें