Midcap Stocks to Buy: किन मिडकैप शेयरों में बनेगा पैसा? एक्सपर्ट्स ने सुझाए ये 6 दमदार स्टॉक
Best Midcap Stocks: मिडकैप स्टॉक रिस्की बेट हो सकते हैं, लेकिन अगर कंपनी की परफॉर्मेंस और चार्ट एनालिसिस के साथ, सेक्टर आउटलुक को देखकर चलें तो सही ऑप्शन चुने जा सकते हैं.
Best Midcap Stocks: बाजार ने पिछले कुछ सेशन में तेज उतार-चढ़ाव देखा है. ऐसे में आप अपना पोर्टफोलियो कैसे स्ट्रॉन्ग रख सकते हैं? इसके लिए चाहिए आपको क्वालिटी मिडकैप स्टॉक. मिडकैप स्टॉक रिस्की बेट हो सकते हैं, लेकिन अगर कंपनी की परफॉर्मेंस और चार्ट एनालिसिस के साथ, सेक्टर आउटलुक को देखकर चलें तो सही ऑप्शन चुने जा सकते हैं. इसके लिए हमने दो एक्सपर्ट्स से बात की है. kiranjadhav.com के आशीष केलकर और इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने चुने हैं छह मिडकैप शेयर जो शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में बढ़िया कमाई करा सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए kiranjadhav.com के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन Midcap Stocks की पिक
1. Short Term- GSFC
इस स्टॉक में बुलिश बेस फॉर्मेशन ब्रेकआउट मिला है. करंट लेवल 135 के आसपास चल रहा है. 130 का स्टॉपलॉस लगाएंगे. इसे डेली क्लोजिंग बेसिस पर देखकर चलना है. इसके लिए टारगेट प्राइस 150 पर रखा है.
2. Positional Term- AIA Eng Ltd
पोजीशनल पिक के लिए यह स्टॉक बेहतरीन चार्ट स्ट्रक्चर दिखा रहा है. सारे हाई लेवल्स को टॉप कर रहा है और ऐसा ही परफॉर्मेंस बने रहने की उम्मीद है. अभी 2860 के रेंज में ट्रेड कर रहा है. इसके लिए दो टारगेट प्राइस रखे हैं- 3,000 और 3,150. स्टॉपलॉस 2810 पर रहेगा, जिसे वीकली क्लोजिंग बेसिस पर देखना होगा.
3. Long Term- Godfrey Phillips India Ltd
लॉन्ग टर्म के लिए गॉडफ्रे फिलिप्स बेहतरीन स्टॉक है. करंट लेवल पर खरीदने की सलाह है. इसके पिछले टारगेट हासिल हो चुके हैं. यह 1940 के आसपास चल रहा है. 1825 का स्टॉपलॉस रखा है, जिसे वीकली क्लोजिंग बेसिस पर मॉनिटर करना है. टारगेट प्राइस 2550 तक रखा है, जो आसानी से अचीव हो सकता है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा को ये 3 Midcap Stocks हैं पसंद
1. Short Term- Sundram Fasteners Limited
सुंदरम फास्टनर्स को रेकेमेंड किया है. ऑटोमेटिव, विंडमिल और एविएशन सेक्टर को केटर करती है. स्टॉक करेक्ट हुआ है. इसका करंट लेवल 920 के रेंज में है. 1050 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलने की सलाह है.
2. Positional Term- Clean Science
क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी हर एक वर्टिकल में या तो नंबर वन या नंबर टू है. इसका करंट लेवल 1566 पर है, 1900 के लिए टारगेट रखकर चलना है.
3. Long Term- Piramal Pharma
लॉन्ग टर्म के लिए पीरामल फार्मा को चुना है. फार्मा सेक्टर में बड़ी कंपनी है. लगभग 100 देशों में मौजूदगी है. हाल ही में पीरमल एंटरप्राइजेज से डीमर्ज हुई थी. इसका करंट लेवल 133 रुपये के आसपास है. लॉन्ग टर्म टारगेट 200 पर रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें