Best Midcap Stocks to Buy: मिडकैप शेयरों में सही दांव आपको बढ़िया रिटर्न दिला सकता है. मिडकैप इंडेक्स थोड़ा रिस्क प्रोन होता है, लेकिन इसी के चलते यहां ज्यादा प्रॉफिट की गुंजाइश भी होती है. बढ़िया स्टॉक चुनने के लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह पर आप अपना दांव चल सकते हैं. शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म और पोजीशनल टर्म के लिए आपके लिए कौन से शेयर बढ़िया रहेंगे, इसके लिए हमने बात की है दो एक्सपर्ट्स से. टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक और MOFSL के हेमांग जानी यहां आपको बता रहे हैं 6 ऐसे मिडकैप शेयर, जो बढ़िया पोटेंशियल रखते हैं और चार्ट पर सरपट दौड़ने को तैयार हैं. आज के शेयरों में शामिल हैं Godfrey Phillips, J&K Bank, Schaeffler India, Elgi Equipments, RHI Magnesita India Ltd, और Global Health. आइए इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस जानते हैं.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने सुझाए 3 बेहतरीन Midcap Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- Godfrey Phillips

यह स्टॉक अच्छा मोमेंटम दिखा रहा है. इसका करंट लेवल 1879-1882 के रेंज में चल रहा है. इसके लिए तीन टारगेट प्राइस रखे हैं- 1900/1950/1990 रुपये और स्टॉपलॉस 1780 रुपये पर रहेगा. 10-15 ट्रेडिंट सेशन के लिए खरीदकर रखने की सलाह है. 

2. Positional Term- J&K Bank

जम्मू-कश्मीर बैंक पोजीशनल पिक है. अभी बैंकिंग स्टॉक फोकस में हैं. ये छोटा बैंक है, लेकिन चार्ट पर बहुत अच्छा है. स्टॉक यहां से अच्छा परफॉर्म कर सकता है. करंट लेवल 45-46 के पास है. यह बहुत जल्दी 50 के टारगेट को छू लेगा. 43 का स्टॉपलॉस लगाकर 53 से 55 का पहला टारगेट और दूसरा 60 रुपये के टारगेट के लिए पैसा लगाना होगा. चार से छह महीने में बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिला है. ऐसा ही रहा तो यह जल्दी टारगेट प्राइस क्रॉस कर लेगा.

3. Long Term- Schaeffler India

लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक को खरीदकर चलना चाहिए. स्टॉक में मोमेंटम दिख सकता है, अभी लोअर लेवल से बिल्कुल ऊपर आ रहा है. इसका करंट लेवल 3,099 रुपये का है. डिप आने पर भी खरीद सकते हैं. इसके दो टारगेट प्राइस होंगे- 3450/3550 रुपये. 9-12 महीने के लिए इसे 2950 के स्टॉपलॉस पर खरीद सकते हैं.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से जानें 3 बेहतरीन Midcap Stocks

1. Short Term- Elgi Equipments

शॉर्ट टर्म के लिए Elgi Equipments को चुना है. कंपनी ऑटोमेटिव इक्विपमेंट्स और एयर कॉम्प्रेसर बनाती है. कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल में जो रिवाइवल दिखा है, उसका फायदा इसपर दिख सकता है. चार्ट पैटर्न भी अच्छा बना है. इसका करंट लेवल 494-496 रुपये के आसपास दिख रहा है. मोमेंटम और टेक्निकल स्ट्रक्चर को देखते हुए इसका टारगेट प्राइस 590 रुपये पर रखा है.

2. Positional Term- RHI Magnesita India Ltd

पोजीशनल पिक के लिए RHI Magnesita India Ltd को चुना है. ये रीफैक्टरी कंपनी है और हाल ही में इसने भारत डालमिया की एक रीफैक्टरी को अक्वायर किया है, जिससे इसका रेवेन्यू पोटेंशियल काफी बढ़ गया है. करंट प्राइस 704 के आसपास है. ये एक बार 740 का लेवल क्रॉस करेगा तो 830 तक जा सकता है. तो इसका प्राइस टारगेट 830 पर रखा है.

3. Long Term- Global Health

ग्लोबल हेल्थ मेदांता लॉन्ग टर्म के लिए पिक है. 2022 में हेल्थकेयर कंपनीज़ अच्छा कर रहा है. इस स्टॉक की हाल ही में लिस्टिंग हुई है. ये हेल्थकेयर कंपनी अभी छोटे लेवल पर ही ऑपरेट कर रही है, लेकिन वर्ल्ड क्लास लेवल पर काम करती है. टेक्नो-फंडामेंटल पॉइंट ऑफ व्यू से ये स्टॉक बढ़िया पोटेंशियल रखता है. इसका शेयर प्राइस फिलहाल 425 रुपये के रेंज में चल रहा है. 9-12 महीने के लिए इसे 500 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलने की सलाह है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें