Best Midcap Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में बुल की दमदार रेस चल रही है. सेंसेक्स जहां 61,500 अंकों के ऊपर चल रहा है, वहीं निफ्टी 18,200 अंकों के ऊपर है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी बढ़िया तेजी के साथ ऊपर चढ़ा है, ऐसे में मिडकैप इंडेक्स के पिक आपके पोर्टफोलियो के लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. हम आज मिडकैप इंडेक्स से ऐसे 6 शेयर लेकर आए हैं, जो आपके लिए लॉन्ग, शॉर्ट और पोजीशनल टर्म के लिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए SPL Midcap Stocks में अनिल सिंघवी से बातचीत में  ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने चुने हैं कुल छह शेयर. इनमें balmer lawrie, VST Tillers, Mirza International, Bank of India, Finolex Industries और FACT शामिल हैं. आइए जानते हैं हर स्टॉक के बारे में और इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने सुझाए हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- Balmer Lawrie

शॉर्ट टर्म के लिए चुना है बामर लॉरी. पीएसयू स्टॉक है. मिनीरत्न है. कंपनी कई सेगमेंट में काम करती है. सितंबर तिमाही के नतीजे बढ़िया रहे हैं. जून तिमाही बेस्ट रहा था. इसका करंट लेवल 121 रुपये के आसपास है. 130-135 का टारगेट प्राइस रखना है. स्टॉपलॉस चाहें तो 110 पर रख सकते हैं.

2. Positional Term- Finolex Industries

इसे भी एग्री सेक्टर से जुड़ा स्टॉक मान सकते हैं. पीवीसी पाइप्स मैन्युफैक्चरिंग में बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखती है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. करंट लेवल 158 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 180 का है और स्टॉपलॉस 149 रुपये पर रखना है.

3. Long Term- VST Tillers

लॉन्ग टर्म के लिए यह एग्री स्टॉक चुना है. कंपनी छोटे ट्रैक्टर्स बनाती है. पुरानी कंपनी है. जीरो डेट कंपनी है. बजट के पहले सेक्टर में तेजी दिखेगी. इसका करंट प्राइस 2440 के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 2790/2850बॉटम सपोर्ट 2110 का है.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल इन 3 बेहतरीन  Midcap Stocks में दांव लगाने की सलाह दी है

1. Short Term- Mirza International

मिर्जा इंटरनेशनल शॉर्ट टर्म की पिक है. इसका करंट लेवल 306 के पास है. 340 के टारगेट के पहले कोई रुकावट नहीं दिख रही है. 288 का स्टॉपलॉस रखना है. 

2. Positional Term- FACT

फर्टिलाइजर सेक्टर का स्टॉक है FACT. फर्टिलाइजर सेक्टर में भी तेजी दिख रही है. इस स्टॉक के चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर का पैटर्न देखने को मिला है. करंट लेवल 134-135 पर है. स्टॉपलॉस 122 पर रहेगा. 155 के टारगेट के लिए लेकर चल सकते हैं.

3. Long Term- Bank Of India

लॉन्ग टर्म के लिए बैंक ऑफ इंडिया को चुना है. बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छा मोमेंटम बना हुआ है. बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक में फ्लैट पैटर्न का ब्रेकआउट आया है और ब्रेकआउट लगातार आउटर तेजी दिखा रहा है. बढ़िया वॉल्यूम के साथ बाइंग देखने को मिल रही है. करंट लेवल 80 रुपये के आसपास है. स्टॉपलॉस 72 पर रखकर आप 110/115 रुपये के टारगेट के लिए ले सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें