इन 2 PSU Stocks में कमाई का तगड़ा मौका, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट और स्टॉपलॉस
PSU Stocks to BUY: मिडकैप्स में पिछले 8 दिनों से लगातार तेजी जारी है और यह फिर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट ने 2 शानदार मिडकैप पीएसयू स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
मार्च के तीसरे हफ्ते से शेयर बाजार में रिकवरी की शुरुआत हुई. मिडकैप्स में पिछले 8 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी देखी जा रही है. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स ऑल टाइम हाई के करीब फिर से पहुंच गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने मिडकैप कैटिगरी से कमाई के लिए 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किय है. इनमें Mazagon Dock, Oil India और Poonawalla Fincorp जैसे स्टॉक्स शामिल हैं.
Mazagon Dock Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Mazagon Dock है. यह शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ आज 2200 के पार कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2492 रुपए है जो ऑल टाइम हाई है. एक्सपर्ट ने 2080-2100 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 2250 रुपए का टारगेट और 2000 रुपए का स्टॉपलॉ दिया है. मार्च महीने में यह स्टॉक 1800 रुपए के नीचे तक करेक्ट हुआ था. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 230 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Poonawalla Fincorp Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Poonawalla Fincorp है. यह शेयर सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 490 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में एक महीने का कंसोलिडेशन ब्रेक हो रहा है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड है. 535 रुपए के टारगेट के साथ 470 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 520 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई भी है. मार्च के महीने में यह 430 रुपए का लो बनाया था. एक साल में इस स्टॉक ने करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Oil India Share Price Target
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Oil India है. यह शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 650 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 670 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. दो दिनों से इस स्टॉक में जोरदार तेजी है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 685 रुपए का टारगेट और 630 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. तीन महीने में इस स्टॉक में 70 फीसदी और एक साल में 150 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)