Midcap Stocks to Buy: बाजार की तेजी के बीच हाई रिटर्न के लिए मिडकैप इंडेक्स आपके लिए बढ़िया पिक साबित हो सकता है. रिस्की बेट की तरह देखा जाना वाला इंडेक्स बढ़िया कमाई भी कराता है. बहुत से स्टॉक हैं, जहां आप अभी पैसे लगाकर अपने पोर्टफोलियो का वजन बढ़ा सकते हैं. आप सही मिडकैप स्टॉक चुनें, इसके लिए हमने स्टॉक एक्सपर्ट से बात की है. टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक और MOFSL के हेमांग जानी ने आज छह शेयर चुने हैं, जहां आप दांव लगा सकते हैं. शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म और पोजीशनल टर्म में कौन से स्टॉक अच्छा पोटेंशियल रखते हैं, पढ़िए यहां.

1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक ने दिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks पर सुझाव

Short Term- IRB Infrastructure

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआरबी दिवाली पिक था, इसमें पिछले सोमवार को बड़ा ब्रेकआउट आया था, फिर करेक्शन आया था. इसमें फिर से तेजी दिख रही है. यह लास्ट वीक के हाई क्रॉस कर सकता है. इसका करंट लेवल 259 पर है. 270/280/300 पर तीन टारगेट रखे हैं. स्टॉपलॉस 239 पर रखा है.

Positional Term- CG Power

सीजी पावर दो-तीन साल से आउटपरफॉर्म कर रहा है. एकदम हाई पर है. यह स्टॉक शानदार फॉर्मेशन शो कर रहा है. करंट लेवल 269 पर है. 249 पर स्टॉपलॉस रहेगा. छोटा डिप रहे तो भी खरीदिए. एक-दो महीने के लिए टारगेट प्राइस 290 से 300 तक रहेगा.

Long Term- KIMS

डायग्नोस्टिक सेक्टर का यह स्टॉक किम्स पहले से 52 हफ्तों की ऊंचाई पर चल रहा है. इसका करंट लेवल 1641 के रेंज में चल रहा है. छोटा-मोटा डिप आता है तो भी खरीदकर चलना है. पहला टारगेट प्राइस 1850 से 1950 रहेगा. फाइनल टारगेट प्राइस 2100 रहेगा. 1540 पर स्टॉप लॉस रहेगा.

2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने सुझाए ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks

Short Term- JK Lakshmi Cement

जेके लक्ष्मी सीमेंट में फेस्टिव सीजन के बाद अच्छी तेजी की उम्मीद की जा रही है. शॉर्ट टर्म के लिए अगली कुछ तिमाहियों में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है. सीमेंट सेक्टर में मोमेंटम जैसा है, कंसॉलिडेशन हो चुका है, तो इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखी जा सकती है. करंट लेवल 645 पर है. टारगेट प्राइस

Positional Term- Bharat Dynamics

पोजीशनल के लिए पीएसयू कंपनी चुनी है. यह गाइडेड मिसाइल और डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है. यूक्रेन वॉर के चलते सेक्टर में फोकस बढ़ा है, वहीं गर्वन्मेंट डोमेस्टिक लेवल पर मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोक्योरमेंट कर रही है. ऐसे में कंपनी तीन-चार सालों में बढ़िया तेजी देख सकती है. ये स्टॉक पोजीशनल टाइमफ्रेम के लिहाज से ये अच्छा अपमूव दे सकता है. इसका करंट लेवल 917 रुपये के आसपास है और टारगेट प्राइस 1110 रहेगा.

Long Term- Fine Organic Industries

लॉन्ग टर्म के लिए फाइन ऑर्गेनिक को चुना है. कंपनी लगातार तीन-चार तिमाहियों से बढ़िया परफॉर्मेंस दे रही है. अच्छा अपसाइड पोटेंशियल देखने को मिलेगा. इसका करंट लेवल 6,030-6,046 के आसपास है. इसपर खरीदना है, टारगेट प्राइस 6,060 पर रहेगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें