Buy Best Midcap stocks: मिडकैप सेगमेंट में निवेश के लिए दमदार क्वलिटी वाले शेयर खोज रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज की लिस्ट में शामिल 6 शेयरों के वैल्युएशन बेहद दमदार हैं और इनके फंडामेंटल भी मजबूत हैं. इन शेयरों में आगे निवेशकों का पैसा बढ़ाने की क्षमता है. ये आगे शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. बाजार में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है. ऐसे में आगे मिडकैप कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करेंगी. आज की लिस्ट में Alembic Ltd, Anup Engineering Ltd, Kovai Medical Center and Hospital Ltd, Texmaco Rail & Engineering, Triveni Engineering & Industries और JTEKT India शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन और हिमांशु गुप्ता ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने सुझाए इन तीन Midcap Stocks के नाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term- Alembic Ltd

एलेम्बिक लिमिटेड बढ़िया स्टॉक है, यहां से इसमें प्ले करना चाहिए. 74-76 के करंट लेवल पर चल रहा है. इसके लिए टारगेट प्राइस 81/85 रहेगा. स्टॉपलॉस 70 पर रखें. 

2. Positional Term- Anup Engineering Ltd

कंपनी CAGR से ग्रो कर रही है. बीच में इस स्टॉक ने करेक्ट किया है. करंट लेवल 892-896 रुपये पर है. इसका टारगेट प्राइस 970/1030 पर रहेगा, 830 पर स्टॉपलॉस रखेंगे.

3. Long Term- Kovai Medical Center and Hospital Ltd

कोवई ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है. सितंबर तिमाही के नतीजे भी अच्छे रहे हैं. इसका करंट लेवल 1662 रुपये पर है. 9-12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 1930 पर रहेगा. 

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने दिए इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks के नाम-

1. Short Term- Texmaco Rail & Engineering

इस स्टॉक में जबरदस्त ब्रेकआउट देखने को मिला है. वॉल्यूम में बड़ी तेजी आई है. इसका करंट लेवल 56-57 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 64/67 रुपये का रहेगा, जो इसे जल्दी ही टच कर सकता है. स्टॉपलॉस 51 पर होगा. 

2. Positional Term- Triveni Engineering & Industries 

त्रिवेणी का ये स्टॉक लंबे समय से कंसॉलिडेशन फेज में रहा है. चार्ट सजेस्ट कर रहा है कि अच्छा अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है. करंट लेवल 282 पर है. इसका टारगेट प्राइस 330/335 पर रहेगा और स्टॉपलॉस 265 पर रखा है.

3. Long Term- JTEKT India

ऑटो एंसिलियरी कंपनी है, करंट लेवल 116-117 के आसपास है. बड़ी तेजी के लिए तैयार है. लॉन्ग टर्म में अच्छा सेटअप बनता दिख रहा है. टारगेट प्राइस 200 रुपये पर रहेगा. स्टॉपलॉस 88 पर रहेगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें