Midcap Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को भी गिरावट के साथ शुरुआत होने के बाद रिकवरी लौटी. हालांकि, बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए, लेकिन स्टार परफॉर्मर रहे मिडकैप स्टॉक्स. मिडकैप इंडेक्स में आज 0.98% तक की तेजी दर्ज की गई. ऐसे में बाजार में सुस्ती के बावजूद यहां आप कमाई के लिए दांव लगा सकते हैं. मिडकैप स्टॉक्स में एक्सपर्ट्स ने 3 क्वालिटी शेयर चुने हैं, जो मजबूत फंडामेंटल्स के दम पर कमाई कराने का दम रखते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने 3 बेहतरीन मिडकैप Picks दिया है. जान लीजिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Short Term- Poddar Pigments

शॉर्ट टर्म के लिए पोद्दार पिगमेंट्स में खरीदारी की सलाह है. सस्ते वैल्यूएशन वाली पायनियरिंग कंपनी है. 300-400 करोड़ मार्केट कैप भले ही है, लेकिन मार्केट में पायनियर हैं. ग्लोबल प्रेजेंस है. 30 देशों में एक्सपोर्ट करते हैं. प्रमोटर्स के पास कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी है. शेयर का भाव 352 रुपये चल रहा है. स्टॉक को 1-3 महीने के लिए 365/370 के टारगेट के लिए खरीदकर रखने की सलाह है. स्टॉपलॉस 332 का रखना है. 

Positional Term- Control Print Ltd

स्टॉक 910 के आसपास चल रहा है. कंपनी का सेगमेंट अच्छा है. कंपनी कोडिंग और मार्किंग इक्विपमेंट बनाती है. पिछले तीन साल में प्रॉफिट की CAGR 20-21% के आसपास रही है. बाजार के कुछ दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो का हिस्सा भी है. कंपनी का एक्सपैंशन प्लान भी है. इसपर 970/990 का टारगेट रखा है. 

Long Term- AIA Engineering

लॉन्ग टर्म पिक है AIA Engineering. स्टॉक अभी 3818 के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्टेबल स्टॉक है. अच्छे नतीजे आने के अनुमान हैं. पुराने रिजल्ट्स भी अच्छे रहे हैं. मजबूत क्रेडिट रेटिंग है. हाईक्रोम कास्टिंग में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. 35-36 हजार करोड़ मार्केट कैप की कंपनी है. FIIs और DIIs का भरोसा है. 40% शेयरहोल्डिंग है. रिटेल का हिस्सा कम है. डेट भी कम है. इसे 4190-4250 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.