अनिल सिंघवी का पसंदीदा शेयर खरीदें, Q3 अपडेट से दौड़ने को है तैयार, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: अनिल सिंघवी ने कहा कि Metropolis के कंपनी ने अपने कोर बिजनेस के लिए रेवेन्यू में शुरुआती double-digit देखी है. कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के साथ साथ B2C सेंगमेंट में कंपटीशन कम हो रही है.
Stock Of The Day: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार मंगलवार को पॉजिटिव खुल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी है. कच्चा तेल भी नीचे फिसल गया है. इसमें चुनिंदा सेक्टर के शेयर एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसमें हेल्थकेयर सेक्टर भी शामिल है. इसलिए अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए Metropolis का शेयर चुना है.
खरीदें Metropolis का स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Metropolis का शेयर खरीदें. शेयर को 1645 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदने की सलाह है. उन्होंन शेयर पर 1680, 1690 और 1705 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर में खरीदारी का बड़ा ट्रिगर दिसंबर तिमाही के मजबूत आंकड़े हैं.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Bajaj Auto Future और Metropolis में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #BajajAuto #Metropolis pic.twitter.com/Wk61guml3u
दमदार बिजनेस अपडेट का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Metropolis के कंपनी ने अपने कोर बिजनेस के लिए रेवेन्यू में शुरुआती double-digit देखी है. कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के साथ साथ B2C सेंगमेंट में कंपटीशन कम हो रही है. कंपनी पैन इंडिया आधार पर Q4 में B2C सेगमेंट में प्राइस बढ़ाने के लिए तैयार है
09:05 AM IST