Metropolis Healthcare का स्टॉक्स 5 फीसदी से ज्यादा टूटा, I-T छापेमारी के बाद शेयर में बिकवाली हावी
Metropolis Share Price NSE: मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड के स्टाक्स (NSE: METROPOLIS) के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर छापेमारी की रिपोर्ट के बाद शेयर में तेज बिकवाली देखने को मिली.
शेयर की 52 हफ्ते की रेंज 3,579 और 1,318 रुपये है. (Image: PTI/Metropolis)
शेयर की 52 हफ्ते की रेंज 3,579 और 1,318 रुपये है. (Image: PTI/Metropolis)
Metropolis Share Price NSE: मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड के स्टाक्स (NSE: METROPOLIS) के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर छापेमारी की रिपोर्ट के बाद शेयर में तेज बिकवाली देखने को मिली. जी बिजनेस न्यूज चैनल के मुताबिक, मुंबई में इनकम टैक्स (I-T Department) की ओर से कंपनी के लोकेशंस पर तलाशी अभियान चलाया है. इस खबर के बाद डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के स्टॉक्स में 5.11 फीसदी टूट गया. दोपहर 12:02 पर स्टॉक 1,478 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले कारोबारी सेशन (15 नवंबर 2022) को शेयर 1,556.50 पर बंद हुआ था.
मार्केट एक्सपर्ट सुमीत बागडिया के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से शेयर पर बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. मेट्रोपोलिस का स्ट्रक्चर कमजोर नजर आ रहा है. शेयर में मौजूदा लेवल से 100 या 150 रुपये की गिरावट आ सकती है. लॉन्ग पोजिशन बनाने से बचना चाहिए.
कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40.5 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 58.4 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू मामूली रूप से घटकर 300.3 करोड़ रुपये पर आ गया था, जो पिछले साल की समान तिमाही में 302.6 करोड़ रुपये था.
इस साल 57% से ज्यादा टूटा
नतीजों के बाद बीते 5 दिन में शेयर में 9.46 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. इस साल अब तक स्टॉक में 57 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न रहा है. एक बयान में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका वेलनेस रेवेन्यू 40 फीसदी (YoY) उछलकर 33 करोड़ रुपये हो गया. इसमें दूसरी तिमाही के दौरान नॉन-कोविड रेवेन्यू में स्पेशलाइज्ड टेस्ट का कंट्रीब्यूशन 40 फीसदी रहा. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के 52 हफ्ते की रेंज देखें, तो यह 3,579 और Rs 1,318 रुपये रहा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2022
🔸मेट्रोपोलिस पर इनकम टैक्स की छापेमारी...#MetropolisLabs pic.twitter.com/B4qVO7bz0f
12:24 PM IST