Defence PSU Stock में आने वाली है 25% की तूफानी तेजी, Q1 रिजल्ट के बाद एक्सपर्ट सुपर बुलिश
Mazagon Dock Shipbuilders डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. जून तिमाही में शानदार रिजल्ट के बाद शेयर में तूफानी तेजी की संभावना बन रही है. जानिए टारगेट प्राइस.
Best Defence PSU Stocks to BUY
Best Defence PSU Stocks to BUY
Defence PSU Stocks to BUY: जून तिमाही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने दमदार रिजल्ट जारी किया, जिसके बाद एक्सपर्ट इस स्टॉक पर सुपर बुलिश नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, दोनों रिजल्ट आधारित एक्शन की तैयारी कर सकते हैं. यह शेयर फिलहाल 4997 रुपए (Mazagon Dock Shipbuilders Share Price) पर है. इसका 52 वीक हाई 5860 रुपए का है. प्रभूदास लीलाधर की टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट वैशाली पारेख ने कहा कि अच्छे रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में रिवर्सल का ट्रेंड बन रहा है.
Mazagon Dock Shipbuilders में तेजी का ट्रेंड
एक्सपर्ट ने कहा कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने जून तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किया है. टेक्निकल आधार पर शेयर अट्रैक्टिव भाव पर मिल रहा है. 5860 रुपए के ऑल टाइम हाई से इस स्टॉक में हेल्दी करेक्शन आया है. 7 अगस्त को स्टॉक ने इंट्राडे में 4542 रुपए का स्तर छुआ था, जिसके बाद ट्रेंड में रिवर्सल देखा जा रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि 4550 रुपए की रेंज में इस स्टॉक ने बॉटम बना लिया है जो मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा.
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target
मोमेंटम इंडिकेटर्स की बात करें तो RSI में अच्छी गिरावट आई है. शेयर ओवरबाउड जोन से काफी नीचे आ गया है. ऐसे में डाउन साइड रिस्क लिमिटेड है. कंपनी का आउटलुक मजबूत है. अच्छे रिजल्ट से स्टॉक पर पॉजिटिव असर होगा अपट्रेंड को सपोर्ट मिलेगा. आने वाले समय में इस स्टॉक के लिए पहला टारगेट 5790 रुपए और दूसरा टारगेट 6300 रुपए का बनता है. वर्तमान स्तर से यह करीब 25-26% ज्यादा है. 4550 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस रखना है.
Mazagon Dock Shipbuilders Q1 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में Mazagon Dock का कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू करीब 9% के सुधार के साथ 2357 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट डबल से ज्यादा होकर 404 करोड़ रुपए के मुकाबले 913 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 383 करोड़ रुपए से बढ़कर 889 करोड़ रुपए रहा. मुनाफा 122% उछाल के साथ 696 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 314 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से बढ़कर 26% पर पहुंच गया जो मार्च तिमाही में 16% था. 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 36839 करोड़ रुपए है.
01:45 PM IST