मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पसंद आया ये स्टॉक, इंट्राडे में खरीदारी के लिए चुना; जानें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
Anil Singhvi Stock of The Day: शेयर बाजार में मोटी कमाई के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर भरोसा फायदेमंद हो सकता है. इसीलिए बाजार के जानकारों की पसंद में ऐसे स्टॉक्स शामिल रहते हैं.
Anil Singhvi Stock of The Day: शेयर बाजार में मोटी कमाई के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर भरोसा फायदेमंद हो सकता है. इसीलिए बाजार के जानकारों की पसंद में ऐसे स्टॉक्स शामिल रहते हैं. ऐसा ही एक शेयर मैक्स हेल्थकेयर है, जिसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर में पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते इंट्राडे के लिए चुना है. इसे स्टॉक ऑफ द डे बनाया.
इंट्राडे के लिए जबरदस्त शेयर
अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट में से Max Healthcare के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी. उन्होंने शेयर पर 540 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की राय दी. इसके लिए 560, 568 और 575 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. मार्केट गुरु ने मैक्स हेल्थकेयर के शेयर पर खरीदारी की वजह भी बताई है.
📌#StockOfTheDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2023
अनिल सिंघवी ने Max Healthcare को क्यों चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?@AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺LIVE - https://t.co/qEMFsla9fb pic.twitter.com/w4NCB6uFCE
शेयर में तेजी की 2 मजबूत वजह
उन्होंने पहली वजह बताई कि कंपनी में GQG पार्टनर्स ने 75 लाख शेयर खरीदे. यानी 0.78 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. यह डील 550 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई. दूसरी वजह यह है कि शेयर MSCI इंडेक्स में भी शामिल हुआ है. इसके चलते शेयरों में अच्छी खरीदारी आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आज आराम से शेयर अपना टारगेट हिट कर सकता है. क्योंकि दोनों ही ट्रिगर्स शेयर के लिए काफी पॉजिटिव हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
05:53 PM IST