इन 3 Maharatna PSU Stocks में बरसेगा तगड़ा मुनाफा, फटाफट खरीदें; 1 साल में 130% तक दिया रिटर्न
Maharatna PSU Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज ने BPCL, HPCL, IOC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही इनके टारगेट्स में भी बदलाव किए हैं. बीते 1 साल में इन सरकारी शेयरों में निवेशकों को 130 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है.
Maharatna PSU Stocks to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में आज (26 अगस्त) को अच्छा मूवमेंट रह सकता है. बीते हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. तमाम घरेलू और ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ऑयल सेक्टर के तीन Maharatna PSU Stocks पर बुलिश है.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने BPCL, HPCL, IOC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही इनके टारगेट्स में भी बदलाव किए हैं. बीते 1 साल में इन सरकारी शेयरों में निवेशकों को 130 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है.
BPCL
HSBC ने BPCL पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 470 से घटाकर 460 किया है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 353 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर 31 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न मिला है.
HPCL
HSBC ने HPCL पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 से बढ़ाकर 480 किया है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 405 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को करीब 130 फीसदी रिटर्न मिला है.
IOC
HSBC ने IOC पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 से बढ़ाकर 200 किया है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 173 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर 16 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को करीब 90 फीसदी रिटर्न मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)