Maharatna PSU Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज गैस ट्रांसमिशन एंड मार्केटिंग कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 65 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया. इस समय यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है. यह शेयर 162 रुपए (GAIL Share Price) के स्तर पर है. अट्रैक्टिव वैल्युएशन, स्ट्रॉन्ग अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद के कारण ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को 26 फीसदी से ज्यादा रिवाइज किया है.

GAIL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 जनवरी को यह शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 162 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शेयरखान ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और अपने पुराने टारगेट को 26 फीसदी से ज्यादा अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 150 रुपए था जिसे बढ़ाकर अब 190 रुपए कर दिया है. वर्तमान स्तर से नया टारगेट 18 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 169 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

GAIL Share में क्यों खरीदने की सलाह?

रिपोर्ट के मुताबिक, गैस ट्रांसमिशन बिजनेस में ग्रोथ की बड़ी उम्मीद है. वॉल्यूम और टैरिफ दोनों में सुधार आ रहा है. FY23-26 के बीच गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम का औसत ग्रोथ 9% CAGR से  बढ़कर FY26 में 140 मिलियन scmd पर पहुंचनचे की उम्मीद है. सब्सिडियरी कंपनी GAIL Gas के मोनेटाइजेशन की तैयारी है, जहां से वैल्यु अनलॉकिंग का फायदा मिलेगा. इससे GAIL Share Price में प्रति शेयर 15 रुपए की वैल्यु ऐड होगी.

GAIL Share Outlook 

स्ट्रॉन्ग ग्रोथ ड्राइवर्स के कारण FY23-26 के बीच गेल इंडिया लिमिटेड का EBITDA और नेट प्रॉफिट 32%/28% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. यह ऑयल एंड गैस पीएसयू में सबसे मजबूत ग्रोथ रेट है. FY23 में रिटर्न ऑन इक्विटी  9.5% था जो FY26 में बढ़कर 15.8% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. 3.4% की डिविडेंड यील्ड भी है जो निवेश को आकर्षक बनाता है.

GAIL Share Price History

गेल इंडिया का शेयर 162 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 169 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस शेयर में 7 फीसदी, एक महीने में करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी और एक साल में 67 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)