Maharatna PSU Stocks to BUY: शनिवार यानी 1 जून को लोकसभा के लिए आखिरी चरण का मतदान डाला जाएगा. 4 जून को नतीजे आएंगे. उससे पहले बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. निफ्टी 22500 की रेंज में कारोबार कर रहा है. ट्रेडर्स अपना पोजिशन हल्का कर रहे हैं. ऐसे मूड-माहौल में शेयरखान ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए महारत्न कंपनी GAIL में खरीद की सलाह दी है.  यह शेयर इस समय 199-200 रुपए (GAIL Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.

GAIL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान ने पोजिशनल निवेशकों को 198-203 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 214 रुपए का पहला और 223 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. अगर ट्रेंड रिवर्सल होता है तो 190 रुपए का पोजिशनल स्टॉपलॉस रखना है. बता दें कि इस स्टॉक ने 18 अप्रैल को 214 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक्स लो 103 रुपए का है जो इसने 23 जून 2023 को बनाया था.

GAIL Share Price History

गेल इंडिया का शेयर इस समय शॉर्ट टर्म के मूविंग ऐवरेज (10 और 20 SMA) के ऊपर कारोबार कर रहा है. मई महीने में इस स्टॉक ने 2 तारीख को 209 रुपए का हाई और 13 मई को 188 रुपए का लो बनाया था. अप्रैल महीने में इसने 214 रुपए का ऑल टाइम हाई 18 अप्रैल को बनाया था. 2 अप्रैल को इसने 177 रुपए का लो बनाया था. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 1 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. दो हफ्ते का रिटर्न 1.6 फीसदी और एक महीने का रिटर्न माइनस 5 फीसदी है.

देश की लीडिंग नैचुरल गैस कंपनी है GAIL

GAIL देश की लीडिंग नैचुरल गैस कंपनी है. यह कंपनी नैचुरल गैस वैल्यु चेन सर्विस में हर जगह है. यह LPG प्रोडक्शन एंड ट्रांसमिशन, LNG-री गैसिफिकेशन, मेट्रोकेमिकल्स, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. यह 16250 किलोमीटर का नैचुरल गैस पाइपलाइन ऑपरेट करती है. भारत में दो तिहाई गैस की जो बिक्री होती है उसका उत्पादन GAIL करती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)