Maharatna PSU Stock: सरकारी क्षेत्र की महारत्‍न कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का शेयर बीते 6 महीने से जबरदस्‍त एक्‍शन में है. बढ़ती डिमांड और दमदार आउटलुक के चलते यह स्‍टॉक लगातार फोकस में है. चालू वित्‍त वर्ष 2024 में अब तक कंपनी की वॉल्‍यूम ग्रोथ दमदार रही है. कंपनी की ग्रोथ को बूस्‍ट देने के लिए मल्‍टीपल लीवर काम कर रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने कोल इंडिया (CIL) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज इस PSU स्‍टॉक की रैली और कंपनी के ग्रोथ आउटलुक पर बुलिश है. उसका मानना है कि यह री-रेटिंग को तैयार है. 

Coal India: 500 का भाव छुएगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा ने कोल इंडिया (CIL) के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 5 जनवरी 2024 को यह स्‍टॉक 385 के लेवल पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से यह शेयर करीब 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. बीते 6 महीने में ही यह शेयर 65 फीसदी उछल चुका है. जबकि बीते एक साल का रिटर्न 70 फीसदी से ज्‍यादा है. 

Coal India: री-रेटिंग का संकेत

ब्रोकरेज का कहना है कि मल्‍टीपल लीवर स्‍टॉक में री-रेटिंग का संकेत दे रहे हैं. कोल इंडिया ने वित्‍त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर 8 फीसदी वॉल्‍यूम ग्रोथ हासिल की है. कंपनी के पास अलग-अलग सेगमेंट से कमस्‍टमर्स आ रहे हैं. इससे फ्यूल सप्‍लाई एग्रीमेंट (FSA) रियलाइजेशन बेहतर बनाने में मदद मिलगी. लागत के पीक पर पहुंचने से ई-नीलामी की कम कीमतों की भरपाई हो जाएगी. हाई बेस पर वित्‍त वर्ष 2024 में सालाना EBITDA ग्रोथ 5 फीसदी है. यह आगे भी बिना प्राइस बढ़ाए बनी रह सकती है.

भारत में कोल की सप्‍लाई की मिक्‍स डिमांड तेज है. इससे कंपनी वॉल्‍यूम बढ़ाएगी. CIL टारगेट वैल्‍यूएशन उसके दस साल के औसत के करीब होनी चाहिए. ब्रोकरेज का कहना है अब कोल इंडिया की वैल्‍यू 5.5x EV/EBITDA है और यह FY26E तक रोल ओवर होगा. इस आधार पर ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 404 से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति शेयर किया है. खरीदार की सलाह बरकरार रखी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)