Maharatna PSU Stocks to Buy: दमदार प्रोडक्‍शन और ऑफटेक के दम पर महारत्‍न PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के स्‍टॉक्‍स पर ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग बुलिश है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर टारगेट प्राइस करीब 23 फीसदी बढ़ाया है. 2023 में निवेशकों को दमदार रिटर्न दे चुका यह PSU स्‍टॉक 2024 में तेज रफ्तार से दौड़ने को तैयार नजर आ रहा है. वित्‍त वर्ष 2024 के पहले 9 महीने में कंपनी का ऑफटेक सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़ा है. पावर की बढ़ती डिमांड कोल इंडिया के लिए फेवरेबल है.  

Coal India: ₹465 का भाव छुएगा PSU Stock

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 377 से बढ़ाकर 465 रुपये प्रति शेयर किया है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 384 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में करीब 21 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 70 फीसदी और बीते एक साल में 77 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है. 2 जनवरी को स्‍टॉक ने 395.80 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया. रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा यह शेयर दमदार तेजी को नजर आ रहा है. 

Coal India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

एंटिक ब्रोकिंग का कहना है, कोल इंडिया ने दिसंबर 2023 में  72 MT का प्रोडक्‍शन किया, यह YoY 8 फीसदी ज्‍यादा है. वहीं, ऑफटेक 6 फीसदी (YoY) बढ़कर 67 MT हो गया. अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान प्रोडक्‍शन 11 फीसदी (YoY) बढ़कर 532 MT हो गया. इसी अवधि में ऑफटेक 9% (YoY) सालाना बढ़कर 552 MT हो गया.

FY24E में कोल इंडिया का लक्ष्‍य 780 MT प्रोडक्‍शन/ऑफटेक का है. जोकि वित्‍त वर्ष FY23 के मुकाबले 11 फीसदी ज्‍यादा है. कंपनी ने यह टारगेट इलेक्ट्रिसिटी की बढ़ती डिमांड और रेक की उपलब्‍धता के चलते है.  इसका फायदा कोल इंडिया को होगा.  

 

(डिस्‍कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)