Maharatna PSU Stocks to Buy: ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. शेयर बाजार में घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी है. बदलते सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में करेक्‍शन भी आ रहा है. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने ऑयल एंड मार्केटिंग सेक्‍टर की तीन महारत्‍न कंपनियों को निवेश के लिए चुना है. इनमें इंडियन ऑयल (Indian Oil), हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शामिल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि OMCs पर बुलिश रुख बरकरार है. बीते 6 महीने में यह शेयर 70-85 फीसदी तक का दमदार अपसाइड दिखा चुके हैं. सरकार का PSU के प्रति बदलाव के रुख का फायदा OMCs कंपनियों को होगा. इनकी वैल्‍युएशन अनडिमांडिंग बनी हुई है. दोनों ही की सेगमेंट में मार्जिन आउटलुक फेवरेबल है. अगली सरकार के साथ इनमें डायनेमिक रुख देखने को मिलेगा. 

Maharatna PSU Stocks में क्‍या करें 

HPCL 

रेटिंग: Buy

टारगेट: ₹635

6 महीने का रिटर्न: 85%

CMP: ₹473

BPCL 

रेटिंग: Buy

टारगेट: ₹750

6 महीने का रिटर्न: 70%

CMP: ₹600

IOCL 

रेटिंग: Buy

टारगेट: ₹195

6 महीने का रिटर्न: 85%

CMP: ₹167

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)