Maharatna PSU Stock: शार्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Coal India में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Maharatna PSU Stock to Buy: घरेलू स्टॉक मार्केट में सोमवार को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में खुले. बाजार में उतार-चढ़ाव है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महारत्न कंपनी कोल इंडिया (Coal India) को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Coal India में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार (27 मई) में नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स 245 अंक चढ़कर 75,655 और निफ्टी 81 अंक चढ़कर 23,038 पर खुला. यह इंडेक्स का नया हाई रहा.
Coal India: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Coal India को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 530 रुपये रखा है. 24 मई 2024 को शेयर का भाव 501 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
Coal India: 1 साल में पैसा डबल
Coal India में सोमवार (27 मई) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. सालभर में स्टॉक 105 फीसदी रहा है. जबकि बीते 6 महीने में स्टॉक में करीब 50 फीसदी की तेजी रही है. 2024 में अब तक शेयर 30 फीसदी बढ़ चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 507.30 और लो 223.30 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)