₹380 तक जाएगा Maharatna PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें; 1 साल में डबल किया पैसा
Maharatna PSU Stock: ब्रोकरेज का मानना है कि क्रूड की कीमतें, हायर GRM समेत कई ऐसे फैक्टर हैं, जो BPCL के लिए बेहतर हैं और आगे स्टॉक को इनसे अच्छा सपोर्ट मिलेगा.
Maharatna PSU Stock: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी BPCL पर बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि क्रूड की कीमतें, हायर GRM समेत कई ऐसे फैक्टर हैं, जो BPCL के लिए बेहतर हैं और आगे स्टॉक को इनसे अच्छा सपोर्ट मिलेगा. इस सरकारी शेयर में निवेशकों का पैसा बीते एक साल में डबल हो चुका है और आगे भी यह स्टॉक अच्छा एक्शन दिखाने को तैयार है.
BPCL: ₹380 तक जाएगा भाव
सिटी ने BPCL पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 380 रुपये रखा है. 19 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 344 पर बंद हुआ था. इस महारत्न पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में स्टॉक में करीब 95 फीसदी रिटर्न रहा है. जबकि 2024 में अबतक शेयर 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
बीते एक महीने में शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल रहा है. एक महीने में शेयर 13 फीसदी से ज्यादा उछला है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 359.05 और लो 165.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ से ज्यादा है.
BPCL: क्या है Citi की राय
सिटी ने BPCL पर 90 दिन पॉजिटिव कैटेलिस्ट निगरानी शुरू की है. ब्रोकरेज का कहना है, तीनों OMCs का ब्रॉडर मार्केट में YTD रिटर्न 17%-37% है. 2024 की शुरुआत में अच्छी परफॉर्मेंस रही. FY25-26E का ग्रोथ अनुमान अभी भी 15%-20% आगे है. हायर GRMs, रेंज-बाउंड क्रूड और फ्यूल की स्थिर कीमतों के चलते OMCs के इंटीग्रेटेड मार्जिन में Q1FY25-Q3FY25E के दौरान तेजी से सुधार आना चाहिए. 2QTD मार्जिन तिमाही आधार पर बेहतर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)