सालभर में 200% रिटर्न देने वाली Maharatna PSU का आया रिजल्ट, मुनाफे से घाटे में आई कंपनी; शेयर टूटा
Maharatna PSU BHEL Q3 Results: बाजार बंद होने से पहले आए नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला. यह कारोबार के आखिर में 1.39 फीसदी टूटकर बंद हुआ. इंट्राडे में शेयर 6.8 फीसदी तक फिसला.
Maharatna PSU BHEL Q3 Results: पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी (Maharatna PSU) भेल (BHEL) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी. कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आई है. सालभर में 200 फीसदी रिटर्न दे चुकी Power PSU को अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 163 करोड़ का कंसो घाटा हुआ है. बाजार बंद होने से पहले आए नतीजों का असर शेयर पर देखने को मिला. कारोबार के आखिर में 1.39 फीसदी टूटकर बंद हुआ. इंट्राडे में शेयर 6.8 फीसदी तक फिसला
BHEL: कैसे रहे Q3 नतीजे
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी को 163 करोड़ा का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि, तीसरी तिमाही (Q3FY24) में कंपनी कीआमदनी बढ़कर 5504 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5263 करोड़ रुपये था. कंपनी को तिमाही के दौरान 62.5 करोड़ रुपये का कामकाजी घाटा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही 144 करोड़ रुपये का कामकाजी मुनाफा था.
BHEL Share Price History
भेल का शेयर मंगलवार (13 फरवरी) को 1.39 फीसदी टूटकर 213.30 पर बंद हुआ. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. यानी, 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में बढ़कर 3 लाख रुपये हो गया. बीते 6 महीने में शेयर 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. शेयर का 52 वीक हाई 243.30 और लो 66.30 रुपये है.