Maharatna Power PSU Stock: शेयर बाजार में बुल रन के बीच शुक्रवार को बिकवाली का दबाव देखा गया. इस गिरावट में भी पावर जेनरेशन की महारत्न कंपनी NTPC लिमिटेड में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुके Power PSU Stock एनटीपीसी में अभी भी खरीदारी का मौका है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman sachs) स्टॉक पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह बनाए रखे हुए है. 

NTPC: ₹395 के लक्ष्य के लिए खरीदें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman sachs) ने NTPC पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 395 रखा है. 5 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 380 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे प्रति शेयर 15 रुपये तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 

NTPC में बीते एक साल में 96 फीसदी रिटर्न मिला है. जबकि 6 महीने में शेयर 20 फीसदी और इस साल अबतक 22 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 395 रुपये और लो 184.75 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.  

NTPC: ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज का कहना है, सरकार कोल कैपेसटी ऑर्डर बढ़ाना चाहती है. सप्लाई चेन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. NTPC का कोल पाइपलाइन दमदार है. लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर कंपनी न्यूक्लियर पावर जेनरेशन में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)